दरअसल, इंस्टाग्राम के एक यूजर ने अपने पेज पर मोती और डायमंड से बनी ईयरिंग का फोटो पोस्ट किया था। इस डिजाइन को रिद्धिमा कपूर के ब्रांड का बताया गया था। हालांकि, यूजर ने ईयरिंग के बारे में लिखा और दावा किया था कि जिस पर्ल डिजाइन को रिद्धिमा अपना बता रही हैं, वह असल में जापानी ज्वैलरी डिजाइनर मिकिमोटो कोइची (mikimoto kokichi) की ज्वैलरी ब्रांड से कॉपी है। यूजर ने यह भी दावा किया कि रिद्धिमा ने जो फोटो शेयर की वह भी ब्रैंड मिकिमोटो की वेबसाइट से ली गई है।