बता दें कि रणबीर ने एक बार गलती से आफ्टर शेव लोशन पी लिया था, जिसे तुरंत पेट से निकाला गया था। एक मैगजीन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर के दाहिने गाल पर कट का निशान है। दरअसल, बचपन में वे बाथरूम में फिसल गए जिसकी वजह से उन्हें चोट लगी थी। रणबीर को नेजल डिविएट सेप्टम नाम की बीमारी है, जिसकी वजह से वे जल्दी-जल्दी बोलते और खाते हैं।