रानी की बेटी का बर्थडे, कैमरा देख चिल्लाया शाहरुख का बेटा, ये स्टार किड्स पहुंचे पार्टी में

Published : Dec 10, 2019, 11:30 AM IST

मुंबई.  रानी मुखर्जी की बेटी आदिरा 4 साल (9 दिसंबर) की हो गई हैं। आदिरा का बर्थडे बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। आदिरा के बर्थडे सेलिब्रेशन में बॉलीवुड सेलेब्स अपने बच्चों के साथ पहुंचे। बर्थडे पार्टी में शिल्पा शेट्टी का बेटा विआन पापा राज कुंद्रा के साथ शामिल हुआ। शाहरुख खान और उनका बेटा अबराम सेलिब्रेशन में पहुंचे। हालांकि, दोनों अलग-अलग कार से पार्टी में पहुंचे थे। कैमरा पर्सन्स को देखते ही अबराम जोर-जोर से चिल्लाने लगा कि उसकी फोटोज क्लिक न की जाए। ये पहली बार नहीं है अबराम अक्सर फोटोग्राफर्स को देखकर गुस्सा हो जाता है।

PREV
110
रानी की बेटी का बर्थडे, कैमरा देख चिल्लाया शाहरुख का बेटा, ये स्टार किड्स पहुंचे पार्टी में
पार्टी में बच्चों के साथ समीरा रेड्डी, करन दौहर जुड़वा बच्चों के साथ और तुषार कपूर बेटे लक्ष्य के साथ स्पॉट हुए। इनके अलावा रेखा, काजोल, रवीना टंडन, फराह खान, शाहिद कपूर के दोनों बच्चे सहित कई स्टार किड्स शामिल हुए।
210
तुषार कपूर बेटे लक्ष्य के साथ।
310
शाहिद कपूर के दोनों बच्चे पार्टी में शामिल हुए।
410
करन जौहर के जुड़वां बच्चे आदिरा के बर्थडे में।
510
समीरा रेड्डी बच्चों के साथ।
610
उर्वशी शर्मा बेटी के साथ।
710
आदिरा की बर्थडे पार्टी में शाहरुख खान।
810
रानी मुखर्जी की बेटी की बर्थडे पार्टी में रेखा।
910
काजोल और रवीना टंडन।
1010
बर्थडे पार्टी में फराह खान।

Recommended Stories