रानू मंडल की ये फोटो सामने आने के बाद लोगों ने दिखाई घटिया मानसिकता, वायरल हो रहे ऐसे-ऐसे मीम्स

मुंबई. रेलवे स्टेशन में गाना गाकर भीख मांगने वाली रानू मंडल फेमस हो गईं हैं। हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी फिल्म में गाने का मौका दिया। वो अब तक कई गाने गा चुकी हैं। बीते दिनों एक फैन से बदतमीजी करने के बाद रानू बुरी तरह ट्रोल हो गई थीं। हाल ही में रानू मंडल ने कानपुर में हुए फैशन शो में रैम्पवॉक किया। उन्होंने प्रियंका चोपड़ा की फिल्म फैशन के गाने ये है जलवा.. पर रैम्पवॉक किया। इस दौरान वे गोल्डन कलर के लहंगा में नजर आईं। लहंगा के साथ उन्होंने ज्वैलरी और हैवी मेकअप किया था। लेकिन उनका मेकअप उन्हें अच्छा दिखाने के बजाए उनके लुक्स को बिगाड़ता नजर आया। इसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने उनका मजाक उड़ाकर अपनी घटिया मानसिकता को प्रदर्शित किया है। उनके मीम्म भी बनाए गए हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 17, 2019 1:14 PM
111
रानू मंडल की ये फोटो सामने आने के बाद लोगों ने दिखाई घटिया मानसिकता, वायरल हो रहे ऐसे-ऐसे मीम्स
रानू मंडल के मेकअप को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है।
211
इस तरह के मीम्स के जरिए रानू मंडर का मजाक उड़ाया जा रहा है।
311
किसी ने उन्हें मां काली का रूप देकर मजाक उड़ाया।
411
एक यूजर ने रानू मंडल के मेकअप को लेकर नेचुरल ब्यूटी कहा।
511
एक मीम्म इस का भी वायरल हो रहा है।
611
एक ने उन्हें हैलोवीन डे की बधाई दे डाली।
711
एक यूजर रानू का मजाक सलमान खान की फिल्म दबंग 3 के गाने से जोड़कर उड़या।
811
एक ने मजाक उड़ाते हुए लिखा अंधेरा कायम रहेगा।
911
एक यूजर ने कमेंट किया कि सुनने में आ रहा है बिरला व्हाइट पुट्ठी ने रानू मंडल को अपना ब्रांड एम्बेस्डर बना लिया है..
1011
एक यूजर ने फिल्म द नन के पोस्टर साथ रानू का फोटो शेयर कर लिखा कि वो रानू की बायोपिक पर काम करने के लिए तैयार है।
1111
एक ने रानू को जोकर तक कह दिया।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos