रश्मिका ने इस बारे में बताया कि, “एक एक्ट्रेस के रूप में, मैंने कभी ऐसा नहीं किया, दरअसल ये एक रेट्रो फिल्म है इसलिए मुझे बेहद अलग ड्रेस पहननी पड़ीं और साथ ही, मुझे सीन फिल्माने के पहले ट्रेनिंग भी लेनी पड़ी थी । रश्मिका मंदाना फिल्म की शूटिंग के दौरान सोच में पड़ गईं थी, कि वे इसे कैसे पूरा करेंगी । ये सब उनके लिए एकदम नया था ।