रश्मिका मंदाना की आंखों पर पट्टी बांधकर करते थे ये काम, कहा- उस दर्द को झेलना होता था मुश्किल

Published : Jan 15, 2023, 11:24 AM ISTUpdated : Jan 15, 2023, 11:25 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Rashmika Mandanna, Sidharth Malhotras Mission Majnu release on Netflix । रश्मिका मंदाना ( Rashmika Mandanna ) के लिए साल 2023 बहुत बेहतर साबित होने वाला है। नेशनल क्रश बन चुकीं एक्ट्रेस की 3 अलग-अलग भाषाओं में चार फिल्में रिलीज़ होने को तैयार हैं । इस साल सबसे पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ उनकी अवेटिड मूवी मिशन मजनू ( Mission Majnu ) रिलीज होगी। इस फिल्म को लेकर लंबे समय से चर्चाएं जारी हैं । वहीं रश्मिका इस मूवी के प्रमोशन में ज़ोर शोर से जुटी हुई हैं । रश्मिका ने हाल ही में एक इंयरव्यु में ये बताया है कि इस फिल्म के दौरान उन्हें किस दर्द से गुजरना पड़ा है।    

PREV
110
रश्मिका मंदाना की आंखों पर पट्टी बांधकर करते थे ये काम, कहा-  उस दर्द को झेलना होता था मुश्किल

मिशन मजनू इस शुक्रवार यानि 20 जनवरी, 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी। रश्मिका की ये पहली ओटीटी रिलीज़ मूवी है। 
 

210

सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ इस फिल्म में रश्मिका अपने फिल्मी लाइफ में पहली बार ब्लाइंड गर्ल का किरदार अदा कर रही हैं। 
 

310

एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इस बात पर खुलकर बात की कि उन्होंने इस कैरेक्टर के लिए कैसे तैयारी की थी, यह उनके लिए कितनी बड़ी चुनौती थी। 
 

410

रश्मिका ने इस बारे में बताया कि, “एक एक्ट्रेस के रूप में, मैंने कभी ऐसा नहीं किया, दरअसल ये एक रेट्रो  फिल्म है इसलिए मुझे  बेहद अलग ड्रेस पहननी पड़ीं और साथ ही, मुझे सीन फिल्माने के पहले ट्रेनिंग भी लेनी पड़ी थी । रश्मिका मंदाना फिल्म की शूटिंग के दौरान सोच में पड़ गईं थी, कि वे इसे कैसे पूरा करेंगी । ये सब उनके लिए एकदम नया था ।

 

 

510

रश्मिका ने बताया कि अपनी आंखों का इस्तेमाल न करते हुए एक्टिंग करना बेहद मुश्किल था । रश्मिका ने बताया कि  "मैं वह व्यक्ति हूं जिसे सामने वाले की आंखों में देखकर बोलना है। बातचीत के दौरान मैं यहां - वहां नहीं देख सकती थी । 

610

इस पूरी मूवी मैं तारिक (सिद्धार्थ ) को नहीं देख सकती थी । ऐसा करना बहुत मुश्किल था । हालांकि मैंने  इन पलों को जिया है। यह एक चेलेंज था जिसे मुझे पूरा करना ही था । 
 

710

कैमरे का सामना करने से पहले, रश्मिका को दृष्टिबाधित ( ब्लाइंड ) लोगों की बॉडी लैंग्वेज समझने के लिए काफी मुश्किल ट्रेनिंग से  गुजरना पड़ा । रश्मिका ने बताया कि, ''मैं कुछ हफ़्ते की टैक्सिंग वर्कशॉप ले रही थी ।

810

मुझे इसके बाद भयंकर सिरदर्द होता था । दरअसल  इस ट्रेनिंग के दौरान वे आपकी आंखों पर पट्टी बांध देंगे और आप पर टेनिस की गेंदें फेंकेंगे ताकि आपको पता चल जाए कि वह कहां आ रही है।  रियल में यह बेहद  दर्दनाक और भीषण था।

910

मिशन मजनू शांतनु बागची द्वारा निर्देशित एक स्पाई थ्रिलर मूवी है। इसमें परमीत सेठी, कुमुद मिश्रा, रजित कपूर, अर्जन बाजवा और शारिब हाशमी ने अहम किरदार अदा किए हैं।
 

1010

यह 20 जनवरी, 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी। रश्मिका के पास एनिमल, वरिसु और पुष्पा: द राइज़ ( Animal, Varisu, Pushpa: The Rise ) इन द पाइपलाइन भी है, जो सभी 2023 में रिलीज़ होने की उम्मीद है।

Read more Photos on

Recommended Stories