पालघर हिंसा में मारे गए ड्राइवर की फैमिली की मदद को आगे आईं रवीना टंडन, कर रहीं ये काम

मुंबई। महाराष्ट्र के पालघर में दो संतों के साथ उनके ड्राइवर की बेरहमी से पीट-पीटकर हुई हत्या की एक्ट्रेस रवीना टंडन ने कड़ी निंदा की थी। इस घटना के बाद अब रवीना टंडन पालघर घटना में मारे गए ड्राइवर निलेश तेलगड़े  के परिवार की मदद के लिए आगे आई हैं। इसके लिए रवीना  फंड जुटा रही हैं। साथ ही वह लोगों से भी फंड जुटाने के लिए आगे आने की अपील कर रही हैं। इस बात की जानकारी रवीना टंडन ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है।

 

Asianet News Hindi | Published : Apr 24, 2020 4:09 PM IST / Updated: Apr 25 2020, 12:36 PM IST

16
पालघर हिंसा में मारे गए ड्राइवर की फैमिली की मदद को आगे आईं रवीना टंडन, कर रहीं ये काम

रवीना टंडन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर संतों के ड्राइवर निलेश तेलगड़े की फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'हम 29 साल के ड्राइवर, जो हाल ही में हुए पालघर भीड़ हिंसा में साधुओं के साथ मार गए, के लिए फंड इकट्ठा कर रहे हैं। उनकी दो बेटियां हैं। कृपया मदद करें।' 

26

बता दें कि 3 लोगों की बेरहमी से पीट-पीटकर हुई हत्या का वीडियो वायरल होने के बाद रवीना टंडन ने इसकी कड़ी निंदा की थी। 

36

रवीना ने ट्वीट करते हुए लिखा था- 'बुजुर्ग साधु की हत्या के दृश्य बेहद विचलित करने वाले हैं। शक के चलते उन्हें निर्दयता से पीट-पीटकर मार डाला गया। पुलिस वहां क्या कर रही थी?

46

बता दें कि पालघर के गढ़चिचले गांव में हुई यह घटना 16 अप्रैल की रात की है। घटना में मारे गए दोनों साधु जूना अखाड़े के थे। इनमें साधु महंत सुशील गिरी महाराज 35 साल और महंत कल्पवृक्ष गिरी महाराज 70 साल के थे।

56

दोनों ड्राइवर निलेश तेलगडे़ के साथ मुंबई से सूरत में अपने साथी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए निकले थे। इस मामले में पुलिस ने 101 लोगों को पुलिस को गिरफ्तार किया है।

66

रवीना टंडन के अलावा कई बॉलीवुड स्टार्स ने पालघर में हुई इस घटना की कड़ी निंदा की है। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos