Published : Apr 02, 2020, 03:52 PM ISTUpdated : Apr 03, 2020, 12:17 PM IST
मुंबई। रवीना टंडन और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'मोहरा' (1994) में रिलीज हुई थी। फिल्म में इन दोनों पर फिल्माया गया गाना टिप-टिप बरसा पानी काफी पॉपुलर हुआ था। करीब 4 दिनों तक चली इस गाने की शूटिंग काफी मुश्किलों में हुई थी। इसका खुलासा खुद रवीना टंडन ने हाल ही में एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए इंटरव्यू में किया। रवीना टंडन के मुताबिक, ‘टिप टिप बरसा पानी’की शूटिंग एक अंडरकंस्ट्रशन बिल्डिंग में हुई थी। शूटिंग के दौरान मेरे पैरों में कंकड़-पत्थर चुभ रहे थे। इतना ही नहीं, शूटिंग के लिए इस्तेमाल किया गया टंकी का पानी बहुत ठंडा था, उस पानी में बार-बार भीगने की वजह से मुझे सर्दी और बुखार आ गया था।
रवीना के मुताबिक ज्यादा ठंड की वजह से मुझे काफी बुखार था और मेरा बदन तप रहा था। ठंड से बचने के लिए सेट पर मैं लगातार शहद और अदरक की चाय पी रही थी।
29
रवीना के मुताबिक, शूटिंग के दौरान घुटनों पर गोल-गोल घूमते वक्त मेरा पैर छिल गया था। यहां तक कि उसी वक्त मेरे पीरियड्स चालू थे और इस गाने में मुझे बेहद कामुक भी दिखना था। ये सब करना काफी मुश्किल हो रहा था।
39
बता दें कि 'टिप टिप बरसा पानी' में रवीना टंडन पीली साड़ी पहनकर अक्षय कुमार को एक सुनसान बिल्डिंग में बारिश के दौरान रिझाने की कोशिश करती हैं।
49
हालांकि पहले तो अक्षय के ऊपर इसका कोई खास फर्क नहीं पड़ता, लेकिन बाद में अक्षय भी रवीना के साथ रोमांस करने लगते हैं।
59
कुछ साल पहले अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उस दौर में हमें गाने के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं होता था। बस कोरियोग्राफर जो कहता था, हम वही कर लिया करते थे। टिप-टिप बरसा पानी के दौरान भी ऐसा ही हुआ था।
69
कई बार तो कम बजट की वजह से कॉस्ट्यूम भी चेंज नहीं करवाते थे। कलरफुल जिलेटिन पेपर को लाइट के साथ ऐसे मिक्स किया जाता था कि सिर से पांव तक हीरो या हिरोइन पीला, नीला या लाल नजर आता था।
79
फिल्म मोहरा में अक्षय कुमार और रवीना टंडन के अलावा सुनील शेट्टी, नसीरुद्दीन शाह, गुलशन ग्रोवर, परेश रावल और रजा मुराद ने भी काम किया है।
89
बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी में एक बार फिर 'टिप टिप बरसा पानी' को फिल्माया जा रहा है। अंतर बस इतना है कि इस बार हीरोइन रवीना टंडन नहीं, बल्कि कैटरीना कैफ हैं।
99
टिप टिप बरसा पानी गाने की शूटिंग के दौरान रवीना टंडन और अक्षय कुमार।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।