आरडी बर्मन ने बचपन में ही संगीत बनाने लगे थे। नौ साल की उम्र में उन्होंने पहले गाना ए मेरी टोपी.. बनाया था। इसी गाने को उनके पिता ने 1956 में आई फिल्म फंटूश में यूज किया था। 1957 में आई गुरुदत्त की फिल्म प्यासा का गाना सर जो मेरा चकराए.. गाने की धुन भी आरडी बर्मन ने बचपन में ही तैयार कर ली थी।