तो क्या इस वजह से दीपिका ने तोड़ा था विजय माल्या के बेटे से रिश्ता, 2 साल में ही हो गया था ब्रेकअप

Published : May 18, 2020, 01:37 PM ISTUpdated : May 18, 2020, 01:38 PM IST

मुंबई। दीपिका पादुकोण इन दिनों पति रणवीर सिंह के साथ खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रही हैं। हालांकि उनकी लाइफ भी इतनी आसान नहीं रही और उसमें काफी उतार-चढ़ाव आए। एक वक्त था, जब दीपिका विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ के साथ रिलेशनशिप में थीं। हालांकि यह रिश्ता ज्यादा नहीं चला और 2 साल में ही दोनों का ब्रेकअप हो गया। बाद में दीपिका ने एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ माल्या के साथ अपना रिश्ता टूटने की वजह बताई थी। 

PREV
110
तो क्या इस वजह से दीपिका ने तोड़ा था विजय माल्या के बेटे से रिश्ता, 2 साल में ही हो गया था ब्रेकअप

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका पादुकोण और सिद्धार्थ माल्या ने साल 2010 में डेट करना शुरू किया था। लेकिन 2 साल बाद, यानी 2012 में ही दोनों का ब्रेकअप हो गया।

210

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका पादुकोण और सिद्धार्थ माल्या ने साल 2010 में डेट करना शुरू किया था। लेकिन 2 साल बाद, यानी 2012 में ही दोनों का ब्रेकअप हो गया।

310

दरअसल रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद दीपिका बुरे दिनों से गुजर रही थीं। ऐसे में उन्हें सहारा दिया था सिद्धार्थ माल्या ने। सिद्धार्थ माल्‍या को लेकर अवॉर्ड फंक्‍शन, इंटरव्‍यूज में जब दीपिका से पूछा जाने लगा तो उन्‍होंने इस बात को स्‍वीकारा कि हां वह सिद्धार्थ के साथ रिलेशनशिप में हैं।

410

दीपिका और सिद्धार्थ को कई इवेंट्स और अवॉर्ड फंक्‍शन में साथ देखा गया। यहां तक कि आईपीएल मैचों में भी दोनों कई बार साथ दिखे। हालांकि एक दिन अचान दीपिका ने इस बात का ऐलान कर दिया कि वह अब सिद्धार्थ माल्‍या के साथ रिलेशनशिप में नहीं हैं।

510

बाद में आईबी टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में दीपिका ने बताया था, 'मैंने इस रिलेशनशिप को बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन सिद्धार्थ का बिहैवियर बेहद अजीब होता जा रहा था। 

610

आखिरी बार जब हम डिनर पर गए तो उसने मुझसे बिल चुकाने के लिए कहा। यह देख मुझे बहुत ही अजीब लगा। इस वाकये के बाद मुझे इस रिश्‍ते को छोड़ने के अलावा कोई ऑप्शन नजर नहीं आ रहा था।

710

वहीं इस मामले पर सिद्धार्थ का कहना था कि मुझे समझ ही नहीं आ रहा है कि आखिर कन्फ्यूजन कहां हुआ है। सिद्धार्थ के मुताबिक, वह एक क्रेजी महिला है। मैंने उससे कहा था कि एक बार मेरे पिता सारा कर्ज खत्म कर दें और सरकार उन्हें छोड़ दे, इसके बाद मैं उसका सारा पैसा लौटा दूंगा। लेकिन वो मानने को तैयार ही नहीं थी।

810

सिद्धार्थ माल्या ने यह भी कहा था कि 'मेरे मुश्किल वक्‍त में उसने मेरा साथ छोड़ दिया। दीपिका वो दिन भूल गई, जब मैं उसे महंगे गिफ्ट्स देता था। मैंने उसे कीमती डायमंड और लग्‍जीरियस बैग्‍स दिए। इतना ही नहीं, मैंने उसके लिए उसके दोस्‍तों को बड़ी पार्टी भी दी। हालांकि वो सबकुछ भूल चुकी है। 

910

दीपिका पादुकोण ने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी। वो विजय माल्‍या के किंगफिशर कैलेंडर की मॉडल भी रह चुकी हैं। 

1010

 हालांकि, फिल्‍म 'ओम शांति ओम' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली दीपिका ने नवंबर, 2018 में रणवीर सिंह से शादी कर ली।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories