मुंबई. बॉलीवुड की कई फिल्मों में मां का किरदार निभाकर पॉपुलर हुई रीमा लागू (Reema Lagoo) की आज 63वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उनका जन्म 21 जून 1958 को मुंबई में हुआ था। हालांकि, अब वे हमारे बीच नहीं है। रीमा लागू उनका असली नाम नहीं था। रिपोर्ट्स में उनके दो नाम गुरिंदर भदभदे और नयन भदभदे बताए जाते हैं। उन्होंने शादी के बाद अपना नाम बदलकर रीमा लागू रख लिया था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मराठी फिल्मों से की। 1980 में उन्होंने फिल्म आक्रोश से बॉलीवुड में कदम रखा। शुरुआती दौर में उन्होंने छोटे-छोटे रोल प्ले किए। उन्हें पहचान 1988 में आई फिल्म कयामत से कयामत तक में जूही चावला की मां को रोल प्ले कर मिली। नीचे पढ़े फिल्मों में आने से पहले क्या काम करती थी रीमा लागू...