Published : Oct 10, 2020, 11:58 AM ISTUpdated : Oct 15, 2020, 12:17 PM IST
मुंबई. सुपरस्टार रेखा (rekha) 66 साल की हो गईं हैं। उनका जन्म 10 अक्टूबर 1954 को चेन्नई में हुआ था। रेखा तमिल सिनेमा के जाने-माने एक्टर रामास्वामी (जिन्हें जैमिनी गणेशन के नाम से जाना जाता है) की बेटी हैं। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली रेखा लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं। वैसे तो बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस की खूबसूरती किसी से छुपी नहीं है। लेकिन जब ये बिना मेकअप के कहीं स्पॉट होती हैं तो इन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो जाता है। कई बार तो ऐसा भी देखा गया है कि एक्ट्रेसेस जब बिना मेकअप के होती है तो खुद ही अपना चेहरा छुपा लेती है। आज आपको बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के ऐसे ही कुछ फोटोज दिखाने जा रहे हैं।
रेखा पार्टीज और फिल्मी फंक्शन में काफी खूबसूरत नजर आती हैं लेकिन बिना मेकअप उन्हें पहचान पाना बहुत मुश्किल होता है। ऐसा ही कुछ हाल माधुरी दीक्षित (madhuri dixit) का भी है। फिलहाल, माधुरी घर पर ही फैमिली के साथ वक्त बिता रही हैं।
215
शिल्पा शेट्टी फिलहाल अपनी फिल्म हंगामा 2 शूटिंग के सिलसिले से मनाली में हैं।
315
करीना कपूर (kareena kapoor) इन दिनों दिल्ली में अपनी अपकमिंग फिल्म लालसिंह चड्ढा की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान लीड रोल में हैं।
415
मलाइका अरोड़ा कोरोना को मात देकर फिर से अपने रियलिटी शो में पहुंच गई हैं।
515
प्रियंका चोपड़ा (priyanka chopra) विदेश में अपने ससुरालवालों के साथ वक्त बिता रही हैं। बिना मेकअप के वो कुछ इस तरह से नजर आती हैं।
615
कैटरीना कैफ घर पर वक्त बिता रही हैं। वे जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म सूर्यवंशी में नजर आएंगी। कैट की भी तस्वीर बिना मेकअप के वायरल हो चुकी है।
715
ऐश्वर्या राय बच्चन घर पर पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ एन्जॉय कर रही हैं। उनकी भी कई तस्वीर बिना मेकअप के मीडिया में आ चुकी है।
815
सोनम कपूर दिल्ली में अपने ससुराल में हैं। बता दें, सोनम की भी कई तस्वीर बिना मेकअप के वायरल हो चुकी है।
915
रानी मुखर्जी फिलहाल फैमिली के साथ वक्त बिता रही हैं। कुछ महीने पहले उनकी फिल्म मार्दानी 2 रिलीज हुई थी। इनका भी बिना मेकअप वाला लुक सुर्खियों में आ चुका है।
1015
रवीना टंडन जल्द ही साउथ की फिल्म केजीएफ 2 की शूटिंग शुरू करेंगी। बिना मेकअप की उनकी तस्वीर।
1115
काजोल (kajol) फिलहाल बेटी न्याास के पास सिंगापुर में हैं। कई स्पॉट्स पर वो भी बिना मेकअप के नजर आ चुकी हैं।
1215
दीपिका पादुकोण जल्द ही गोवा में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी। अभी इस फिल्म का नाम ओपन नहीं हुआ है। एक इवेंट के दौरान बिना मेकअप की उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी।
1315
जाह्नवी कपूर जल्द ही अपनी कुछ अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग शुरू करेंगी। हाल ही में ओटीटी पर उनकी फिल्म गुंजन सक्सेना रिलीज हुई थी।
1415
तब्बू को बिना मेकअप पहचान पाना मुश्किल होता है। वे जल्दी ही ईशान खट्टर के साथ एक फिल्म में नजर आएंगी।
1515
बिपाशा बसु लंबे समय से फिल्मों से दूर है। वे इन दिनों पति करन सिंह ग्रोवर के साथ टाइम स्पेंड कर रही है।