किताब में जिक्र है कि फिल्म में रेखा और विश्वजीत के बीच रोमांटिक सीन फिल्माया जाना था। जैसे ही राजा नवाथे ने एक्शन बोला, विश्वजीत ने रेखा को अपनी बाहों में कस लिया और लिप किस करने लगे। रेखा स्तब्ध रह गई। कैमरा रोल करता रहा और ना ही डायरेक्टर ने कट बोला और ना ही विश्वजीत उन्हें छोड़ रहे थे। करीब पांच मिनट तक वो रेखा को किस करते रहे।