40 साल की हो गई शाहरुख खान की 'साली', दिखती है बेहद ग्लैमरस, फिल्में नहीं बल्कि यहां कमा रही खूब नाम

मुंबई. बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्मों में से एक दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे  (Dilwale Dulhania Le Jayenge) आज भी लोगों के जहन में ताजा है। 1995 में आई इस फिल्म कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे। यह भारतीय सिनेमाघरों में काफी लंबे वक्त चलने का रिकॉर्ड बना चुकी है। इसकी पॉपुलैरिटी आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है। इस फिल्म के कई स्टेप और सीन आज भी मीम के तौर पर इस्तेमाल किए जाते हैं। फिल्म में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और काजोल  (Kajol) लीड रोल में थे। इस फिल्म में काजोल की छोटी बहन और शाहरुख खान की साली का किरदार चाइल्ड आर्टिस्ट पूजा रूपारेल  (Pooja Ruparel) ने निभाया था। आपको बता दें कि पूजा अब 40 साल की हो गई है और बेहद ग्लैमरस दिखती है। आज आपको पूजा से जुड़ी कुछ बातें बताने जा रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : May 29, 2021 7:53 AM IST

19
40 साल की हो गई शाहरुख खान की 'साली', दिखती है बेहद ग्लैमरस, फिल्में नहीं बल्कि यहां कमा रही खूब नाम

फिल्म में मिस राजेश्वरी उर्फ छुटकी बनकर लाइमलाइट में आईं पूजा 1995 से अब तक इतनी बदल गई हैं कि फोटोज देखकर उन्हें पहचान पाना मुश्किल है।

29

पूजा भले ही सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं, लेकिन बॉलीवुड सेलेब्स के बीच उनका उठना-बैठना होता रहा है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी ढेरों ग्लैमरस फोटोज शेयर कर रखी है। 

39

पूजा का बॉलीवुड में काफी खास कनेक्शन है। वे रिश्ते में सोनाक्षी सिन्हा की बहन लगती हैं। दरअसल, पूजा और सोनाक्षी की मां बहनें हैं यानी पूजा और सोनाक्षी मौसेरी बहनें हैं। शत्रुघ्न सिन्हा रिश्ते में पूजा के मौसीजी लगते है। 

49

पूजा ने भले ही फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया हो लेकिन अब वे फिल्मों से दूर है। उन्होंने अपनी पहचान अलग ही फील्ड बना ली है।

59

बता दें कि पूजा एक सिंगर, स्टैंडअप कॉमेडियन, स्क्रिप्ट राइटर हैं। पूजा ने आईकीडो मार्शल आर्ट्स में भी ट्रेनिंग ली है। अब वे प्रोफेशनली भी बच्चों को मार्शल आईकीडो आर्ट्स की ट्रेनिंग देती हैं।

69

एक इंटरव्यू में पूजा ने बताया था कि 13 साल की उम्र में ही उन्हें मैरिज प्रपोजल मिलने लगे थे। उनका ईमेल बॉक्स ऐसे प्रपोजल से भरा रहता था। हालांकि, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे की रिलीज के बाद लंबे समय तक उन्होंने किसी फिल्म में काम नहीं किया। 2015 में उनकी फिल्म X: Past Is Present रिलीज हुई थी, जो कि फ्लॉप रही थी।

79

पूजा ने बताया था- आपको हंसाने के लिए लोगों की जरूरत है। लड़कियां हमेशा ऐसे लड़के से शादी करना चाहती हैं जो मजाकिया हो। लेकिन मजाकिया होने की जिम्मेदारी सिर्फ आदमी पर क्यों है? इसलिए मैं स्टैडअप कॉमेडियन बनी। मैंने वॉयसओवर भी किया। मैं एक कारपोरेट ट्रेनर भी हूं। मैंने इंडस्ट्रीयल साइकोलॉजी में मास्टर डिग्री ले रखी है।

89

बता दें कि पूजा ने टीवी शो 24 के अलावा 2016 में गुजराती फिल्म पेला आधी अक्षर में लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम किया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें फिल्मों में कभी इंटरेस्ट नहीं रहा इसलिए उन्होंने अपनी पहचान एक अलग इंडस्ट्री में बनाई है।

99

आपको जानकर हैरानी होगी कि पूजा ने फिल्म किंग अंकल से बतौर चाइल्ड डेब्यू किया था। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, शाहरुख खान, अनु अग्रवाल, नगमा लीड रोल में थे। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos