EXCLUSIVE: क्या है एक्ट्रेस ऋचा का लॉकडाउन काउंटडाउन, घर पर कर रहीं ये क्रिएटिव काम
मुंबई. अक्षय कुमार की 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' में एक रिपोर्टर का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस रिचा तिवारी ने Asianetnewshindi.com के एंटरटेनमेंट डेस्क से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ लॉकडाउन और देश की स्थिति के बारे में बात की। इस पर उन्होंने दुख भी जताया साथ ही कोरोना के खिलाफ जंग में उन्होंने हाथ बढ़ाने की भी बात की। उनका कहना था कि वो कोरोना के खिलाफ छिड़ी जंग को जीतने के लिए पीएम मोदी के आदेशों और निर्देशों का बखूबी पालन कर रही हैं।
Rahul Yadav | Published : Apr 7, 2020 9:19 AM IST / Updated: Apr 08 2020, 04:37 PM IST
रिचा तिवारी का कहना है, 'मैं इन दिनों लॉकडाउन के देखते हुए अपने घर में ही रह रही हूं और अपने काम के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिता रही हूं। ऐसा लग रहा है कि लॉकडाउन में भी मेरे पास करने के लिए बहुत कुछ है।'
एक्ट्रेस अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहती हैं, 'मैं लॉकडाउन के समय का उपयोग कर रही हूं, जैसे अपने अंदर की छिपी हुई प्रतिभा और भी निखारने की कोशिश में लगीं हूं। मैं राइटिंग स्किल को अच्छा कर रही हूं इसके लिए किताबें भी पढ़ रही हूं और अच्छी कहानियों की तलाश कर रही हूं।'
रिचा तिवारी कहती हैं, 'इन दिनों लॉकडाउन भले ही है, लेकिन मेरे पास फिल्मों के अलावा और भी बहुत काम है करने को, जो कि मैं इन दिनो कर सकती हूं। मैं कविता भी रिकॉर्ड कर रही हूं।'
'मैं घर में रहकर लॉकडाउन का पूरा फायदा उठा रही हूं क्योंकि मैनें इन दिनों उन कामों को अधिक प्राथमिकता दी हुई है, जिन्हें हम डेली रूटीन के कामों से दूर रखकर कहते हैं कि बाद में करेंगे।'
बता दें, रिचा तिवारी मध्यप्रदेश के सागर से ताल्लुक रखती हैं, फिल्मों में जाने से पहले वो भी एक जर्नलिस्ट थीं। उन्होंने डी डी न्यूज और ऑल इंडिया रेडियो के साथ बतौर रेडियो जॉकी और टीवी एंकर काम किया हुआ है।
रिचा ने इंटरव्यू में कहा कि उन्हें मध्यप्रदेश सरकार से वीरता पुरस्कार भी मिल चुका है, क्योंकि उन्होंने अपनी छोटी बहन को तलाब में डूबने से बचाया था तो इसके लिए उन्हें वीरता पुरस्कार दिया गया था।
रिचा तिवारी ने आखिरी में अपनी बात खत्म करते हुए देश की जनता के लिए कहा कि सभी लोग अपने घर में रहे परिवार के साथ टाइम स्पेंड करें और सुरक्षित रहें।
वहीं, अगर रिचा तिवारी के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उन्हें आखिरी बार राजकुमार राव के साथ फिल्म 'जजमेंटल है क्या' में बतौर एंकर देखा गया था।