ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार की बेटे ने निभाई रस्में, अभिषेक ने दिया दोस्त के पिता की अर्थी को कंधा

Published : May 02, 2020, 11:00 AM ISTUpdated : May 03, 2020, 10:05 AM IST

मुंबई. वेटरन एक्टर ऋषि कपूर का गुरुवार दोपहर चंदनवाड़ी शमशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। यहां उनकी पत्नी नीतू कपूर और बेटे रणबीर कपूर सहित करीब 24 लोग मौजूद थे। ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार की सारी रस्में बेटे रणबीर कपूर ने निभाई। शमशान घाट पर मौजूद पंडित के कहे अनुसार रणबीर ने सारी रस्में पूरी की। रणबीर द्वारा निभा रस्मों की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।बता दें कि बेटी रिद्धिमा पापा के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाई। 

PREV
110
ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार की बेटे ने निभाई रस्में, अभिषेक ने दिया दोस्त के पिता की अर्थी को कंधा

ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार की सारी रस्मों के दौरान अभिषेक बच्चन विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने दोस्त रणबीर का इस दुख की घड़ी में एक पल के लिए भी साथ नहीं छोड़ा। इतना ही नहीं अभिषेक ने दोस्त के पिता की अर्थी को कंधा भी दिया। 

210

नीतू कपूर और रणबीर के अलावा करीना कपूर, अनिल अंबानी, रणधीर कपूर, सैफ अली खान, आलिया भट्ट, रीमा जैन, मनोज जैन, आदर जैन, अनीशा जैन, विमल पारीख, अयान मुखर्जी और राहुल रवैल श्मशान घाट पर ऋषि कपूर को आखिरी विदाई देने के लिए मौजूद थे।

310

दोस्त रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर के अर्थी का कंधा देते अभिषेक बच्चन और अन्य दोस्त।

410

दुख की इस घड़ी में दोस्त रणबीर कपूर के साथ हर पल खड़े रहे अभिषेक बच्चन।

510

पिता के अंतिम संस्कार के दौरान मुंह पर मास्क और सिर झुकाए खड़े रहे रणबीर कपूर।

610

पापा ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार से पहले अभिषेक बच्चन से बात करते रणबीर कपूर।

710

पति सैफ अली खान और पापा रणधीर कपूर के साथ करीना कपूर।

810

ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार में कपूर फैमिली के साथ खड़ी दिखी आलिया भट्ट।

910

चाचा ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार में शामिल हुई करीना कपूर।

1010

चाचा ससुर ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार में पत्नी करीना कपूर के साथ शामिल हुए सैफ अली खान।

Recommended Stories