वर्कफ्रंट की बात करें तो रितेश रितेश ने 'ग्रैंड मस्ती', 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती', 'हाउसफुल 2', 'हाउसफुल 3', 'बैंगिस्तान', 'क्या सुपर कूल हैं हम', 'डबल धमाल', 'जाने कहां से आई है', 'अलादीन', 'अपना सपना मनी मनी', 'बागी 3' और 'मरजावां' जैसी कई फिल्में की हैं। वे आखिरी बार फिल्म बागी 3 में नजर आए थे। इस फिल्म में रितेश ने टाइगर श्रॉफ के भाई का किरदार निभाया था।