Roopa Ganguly Birthday: पति के कारण पाई-पाई को मोहताज हो गई थी ये हीरोइन, फिर उठाया था खौफनाक कदम

Published : Nov 24, 2021, 04:12 PM IST

मुंबई. बीआर चोपड़ा के टीवी शो महाभारत (Mahabharat) में द्रौपदी (Draupadi) का रोल प्ले करने वाली रूपा गांगुली (Roopa Ganguly) 55 साल की हो गई हैं। 25 नवंबर 1966 को कोलकाता में जन्मी रूपा ने हिंदी और बंगाली टीवी शोज और फिल्मों में काम किया। बॉलीवुड फिल्मों में उन्हें कुछ खास कामयाबी नहीं मिली। हालांकि, टीवी शो महाभारत में  द्रौपदी का किरदार निभाकर वे रातोंरात स्टार बन गई थी। वे अपनी प्रोफेशन लाइफ से कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही। उनकी शादीशुदा में कई उतार-चढ़ाव आए। पति की वजह से वे पाई-पाई का मोहताज बन गई थी। आखिरकार उन्होंने तंग आकर तलाक ले लिया। नीचे पढ़ें आखिर रूपा गांगुली ने क्यों की थी 3 बार आत्महत्या की कोशिश...

PREV
17
Roopa Ganguly Birthday: पति के कारण पाई-पाई को मोहताज हो गई थी ये हीरोइन, फिर उठाया था खौफनाक कदम

आपको बता दें कि 1992 में रूपा गांगुली ने मेकैनिकल इंजीनियर ध्रुब मुखर्जी से शादी की। हालांकि, रूपा गांगुली की शादीशुदा जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं था और 2009 में उनका तलाक हो गया। 

27

रूपा गांगुली ने रियलिटी शो सच का सामना में यह बात स्वीकार की थी कि शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी और पति के साथ कोलकाता शिफ्ट हो गईं। लेकिन उन्हें रोजमर्रा के खर्चों के लिए पैसे नहीं दिए जाते थे। रोज-रोज के झगड़े से छुटकारा पाने के लिए तीन बार सुसाइड करने की कोशिश की थी।

37

एक इंटरव्यू में रूपा गांगुली ने बताया था कि ध्रुब उनके एक्ट्रेस स्टेटस को लेकर असुरक्षित महसूस करते थे। कपल का एक बेटा है, जिसका नाम आकाश है। आकाश का जन्म 1997 में हुआ था। रैश ड्राइविंग के आरोप में आकाश को 2019 में पुलिस ने हिरासत में लिया था। 

47

बता दें कि पति ध्रुब से अलग होने के बाद रूपा खुद से 13 साल छोटे गायक प्रेमी दिब्येंदु के साथ लिव-इन में भी रहीं। लेकिन ये रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल पाया। उन्होंने खुद यह बात स्वीकार की थी कि महाभारत की शूटिंग के दौरान वे एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में भी पड़ गई थीं।

57

दौलत और शोहरत मिलने के बाद भी रूपा गांगुली को लगता था कि वे अच्छी एक्ट्रेस नहीं है। उनका हीरोइन बनने का कोई इरादा नहीं था। ये सब अचानक ही हुआ। उन्हेंन प्लेबैक सिंगिंग के लिए अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं। 

67

रूपा गांगुली ने पोद्मा नोदीर माझी, युगांत और अंतरमहल जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा छोटे पर्दे पर उन्होंने करम अपना अपना, लव स्टोरी, वक्त बताएगा कौन अपना कौन पराया, कस्तूरी, अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो और कुछ तो है तेरे मेरे दरमियां जैसे सीरियल्स में काम किया है।

77

2015 में रूपा गांगुली एक्टिंग से पॉलिटिक्स में आ गईं और उन्होंने बीजेपी ज्वॉइन की। इसके बाद 2016 में पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाई। हालांकि, वो हावड़ा नॉर्थ से हार गईं। 

 

ये भी पढ़ें -
मम्मी- पापा को घर छोड़ छोटे भाई संग टहलने निकलने Taimur Ali Khan, इधर गुस्से में नजर आए Salman Khan 

Dhoom 2 @ 15: जब Hrithik Roshan ने किया Aishwarya Rai को Kiss तो बर्दाश्त नहीं कर पाई थी बच्चन फैमिली

TMKOC की दयाभाभी ने 6 साल पहले इस चार्टर्ड अकाउंटेंट से की थी शादी, शो छोड़ अब संभाल रही बेटी और परिवार

Salim Khan Birthday: कुछ ऐसी है Salman Khan के पापा की फैमिली, हर मजहब के लोग हैं परिवार का हिस्सा

Salim Khan Birthday : जब Salman Khan ने Arbaaz संग मिल जला दी पापा की सैलरी, भड़के सलीम खान ने सिखाया था सबक

मंगलसूत्र, सिंदूर और बिना मेकअप दिखी नई दुल्हन Shraddha Arya, इन्हें देखते ही छुपाया चेहरा, ये भी आए नजर

Recommended Stories