रूपा गांगुली ने पोद्मा नोदीर माझी, युगांत और अंतरमहल जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा छोटे पर्दे पर उन्होंने करम अपना अपना, लव स्टोरी, वक्त बताएगा कौन अपना कौन पराया, कस्तूरी, अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो और कुछ तो है तेरे मेरे दरमियां जैसे सीरियल्स में काम किया है।