Tiger 3 से RRR तक, रूस-यूक्रेन में शूट की गई ये फिल्में, सिल्वर स्क्रीन पर देखने मिलेगा खूबसूरत नजारा

मुंबई. आखिरकार जिसका डर था वही शुरू हो चुका है, रूस ने यूक्रेन के साथ जंग की शुरुआत कर दी है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई के आदेश देने के बाद यूक्रेन में कई जगह धमाके सुनाई दिए हैं, जिसे वहां के लोग दहशत में आ गए हैं। रूस- यूक्रेन बहुत ही खूबसूरत देश है और इनसे भारत का बी खास रिश्ता है। दरअसल, बॉलीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग यहां हो चुकी है और कुछ फिल्मों की शूटिंग चल भी रही है। वैसे, आपको बता दें कि यहां सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि साउथ और हॉलीवुड की कई फिल्मों को यांह शूट किया जा चुका है। वहीं, आने वाले समय में भी कई फिल्मों की शूटिंग शेड्यूल यहां के लिए तय है। नीचे पढ़ें आखिर बॉलीवुड की किन फिल्मों की शूटिंग यहां हो चुकी है... 

Asianet News Hindi | Published : Feb 24, 2022 7:08 AM IST
111
Tiger 3 से RRR तक, रूस-यूक्रेन में शूट की गई ये फिल्में, सिल्वर स्क्रीन पर देखने मिलेगा खूबसूरत नजारा

आपको बता दें कि कुछ महीने पहले सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) रूस में अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) की शूटिंग करने पहुंचे थे। यहां की शूटिंग लोकेशन से भी कई सीन वायरल हुए थे। ये फिल्म यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाई जा रही है। 

211

आपको बता दें कि अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की फिल्म रनवे 34 के एयरपोर्ट के कुछ सीन्स पिछले साल मास्को में शूट किए गए थे। इसके अलावा कुछ सीन्स लाइट क्लब और मास्को की गलियों में भी शूट किए गए थे। 

311

दो महीने पहले तक धर्मा प्रोडक्शंस की जुग जुग जियो की टीम भी रूस में थी। इस फिल्म में नीतू सिंह, अनिल कपूर, वरुण धवन और कियारा अडवाणी लीड रोल में है। फिल्म की शूटिंग कीब-करीब पूरी हो चुकी है।

411

वहीं, टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म गणपत के बचे हुए हिस्सों की शूटिंग अब रूस में की जाएगी। खबरों की मानें तो मार्च के अंत तक टीम रूस के लिए रवाना हो सकती है। 

511

आपको बता दें कि ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म RRR के कुछ हिस्सों की शूटिंग यूक्रेन में की गई। कुछ महीनों पहले फिल्म की टीम ने बताया था कि मूवी के आखिरी हिस्से शूटिंग यूक्रेन में हुई है।

611

आपको बता दें कि RRR 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस फिल्म में यूक्रेन के खूबसूरत नजारों को सिल्वर स्क्रीन पर देखा जा सकेगा। फिल्म में साउथ सुपरस्टर जूनियर एनटीआर, रामचरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन लीड रोल में है। इस फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली है। फैन्स लंबे समय से इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। 

711

रकुल प्रीत सिंह ने यूक्रेन की कीव सिटी में दो फिल्मों की शूट‍िंग की है। साथ स्टार कार्थी के साथ उनकी फिल्म देव यूक्रेन में शूट की गई थी। इसका निर्देशन रजत रव‍िशंकर ने किया। इस फिल्म की शूट‍िंग के वक्त रकुल यूक्रेन की गल‍ियों से इतना ज्यादा परिचित हो गई थी कि वे अपनी टीम के लिए टूर गाइड तक बन गईं। 

811

आपको बता दें कि इससे पहले रकुल प्रीत सिंह ने एक तेलुगु फिल्म व‍िनर की शूटिंग भी कीव शहर में की थी। इस फिल्म में उनके साथ लीड रोल में साई धरम तेज थे। 

911

डायरेक्टर गोपीचंद मलीनेनी ने फिल्म विनर के तीन गाने यूक्रेन की गल‍ियों में शूट किए थे। डायरेक्टर ने यूक्रेन में अपने शूट‍िंग एक्सपीर‍ियंस भी बताया था। उन्होंने कहा था कि शूट‍ के समय वहां का तापमान माइनस 2 डिग्री तक पहुंच गया था, जिससे निपटना बहुत मुश्क‍िल था। 

1011

विकी कौशल की सरदार उधम के कुछ हिस्सों की शूटिंग रूस में की गई थी। कुछ महीने रिलीज हुई इस फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। 

1111

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार नागा चैतन्य ने हाल ही में रूस में फिल्म थैंक्यू शूट कर रहे थे। उनका शेड्यूल पांच फरवरी को पूरा हुआ। यहां उन्होंने करीब 20 दिनों तक माइनस 10 से 14 डिग्री सेल्सियस के तापमान में शूटिंग की थी। 

 

ये भी पढ़ें
रूस की इस हीरोइन पर फिदा हो गए थे Kareena Kapoor के दादा, ऐसे मिला था आइकॉनिक फिल्म में काम करने का मौका

Ukraine की ये खूबसूरत एक्ट्रेस 'गंदी बात' में कर चुकी काम, इस बॉलीवुड एक्टर पर फिदा है Nataliya Kozhenova

कम उम्र में भी जवान दिखना चाहती थी Sridevi, करवा डाली थी इतनी सर्जरी, एक वजह से बिगड़ गया था चेहरा

पहले Pooja Bhatt संग किया लिपलॉक फिर जताई शादी की इच्छा, विवादों में फंसे बाप-बेटी के कारण खूब मचा बवाल

आधी रात को बिना मेकअप बहन के घर कर पार्टी करने पहुंची Kareena Kapoor, नीतू सिंह सहित ये भी दिखे

ससुर Anil Ambani का हाथ थाम नई बहू ने रिसेप्शन में ली ग्रैंड एंट्री, लाल जोड़े में छा गई Tina Ambani

Bhagyashree ने जब पति को घुटनों पर बैठने को कर दिया मजबूर, फोटो शेयर करते हुए कही थी ये बात

Gangubai Kathiawadi : फीस के मामले में Alia Bhatt ने पछाड़ा इस सुपरस्टार को, इसको मिली सबसे कम रकम

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos