बता दें कि जब सचिन तेंदुलकर ने 50वीं टेस्ट सेंचुरी लगाई थी, तब डॉन ब्रैडमैन से उनकी तुलना होने पर अमिताभ बच्चन ने कहा था- क्यों हम सचिन तेंदुलकर डॉन ब्रैडमैन से महान है या नहीं इस बात पर चर्चा कर रहे हैं। सचिन ज्यादा महान है। जब आप इस प्रकार की चर्चा करते हैं, तब आप उन बातों को भी हवा देते हैं कि वह महान है या नहीं। मैं इसपर आपत्ति जताता हूं।