सैफ बर्दाश्त नहीं कर पाए खुद पर लगे ऐसे-ऐसे इल्जाम, आखिरकार करीना के पति ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

Published : Oct 07, 2020, 12:09 PM ISTUpdated : Oct 11, 2020, 10:33 AM IST

मुंबई. सैफ अली खान (saif ali khan) अपने तीनों बच्चों के साथ खास बॉन्डिंग शेयर करते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली फोटोज बताती हैं कि सैफ, तैमूर के साथ-साथ सारा अली खान (sara ali khan) और इब्राहिम अली खान को भी काफी टाइम देते हैं। अभी वे घर में आने वाले नन्हें मेहमान के वेलकम की तैयारियों में जुटे हैं और प्रेग्नेंट पत्नी करीना कपूर (kareena kapoor) का खास ध्यान रख रहे हैं। हालांकि, इस बीच खबरें आई थीं कि सैफ, अपनी बेटी सारा की ड्रग्स केस को लेकर मदद नहीं कर रहे हैं। सैफ अपने ऊपर लगे इतने सारे इल्जामों से बेहद दुखी हो गए और आखिरकार उन्होंने चुप्पी तोड़ते हुए अपनी बात रखी।

PREV
111
सैफ बर्दाश्त नहीं कर पाए खुद पर लगे ऐसे-ऐसे इल्जाम, आखिरकार करीना के पति ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

बेटी सारा का साथ न देने वाली खबरों पर सैफ ने कहा है कि वो हमेशा अपने बच्चों के साथ हैं। उन्होंने दिए इंटरव्यू में बताया- मैं हमेशा उनके साथ हूं। 

211

उन्होंने कहा- मैं अपने तीनों बच्चों से प्यार करता हूं। यह सच है कि मैं तैमूर के साथ बहुत समय बिताता हूं, लेकिन मैं अपने बड़े बेटे इब्राहिम और मेरी बेटी सारा के साथ लगातार जुड़ा हुआ हूं। मेरे तीनों बच्चों की दिल में अलग-अलग जगह हैं। अगर मैं सारा के साथ किसी बात को लेकर नाराज हूं, तो तैमूर मुझे इसके बारे में अच्छा महसूस नहीं करवा सकता।

311

सैफ ने कहा- हर वक्त आपके पास एक बच्चा होता है, जिससे आप अपने दिल को विभाजित करते हैं। और वे सभी उम्र में अलग-अलग हैं। मुझे लगता है कि मेरे तीन बच्चों में से हर एक को एक अलग तरह के जुड़ाव की आवश्यकता है। मैं सारा या इब्राहिम के साथ फोन पर लंबी चैट या डिनर कर सकता हूं, जो मैं तैमूर के साथ नहीं कर सकता।

411

कई रिपोर्ट में कहा गया था कि सैफ ने ड्रग्स मामले में सारा की मदद करने से मना कर दिया था। सैफ ने इसे खारिज किया और कहा कि वह अपने बच्चों के साथ हमेशा खड़े रहते हैं। सारा के साथ उनकी बॉन्डिंग काफी बेहतर है। 

511

बता दें कि सारा को सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े एक ड्रग्स केस में समन जारी किया गया था और पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इस दौरान सारा एनसीबी पहुंची थीं और जांच में सहयोग किया था। इसी दौरान खबर आई थी कि सैफ बेटी से इसी बात को लेकर नाराज है। 

611

इतना ही नहीं खबरें यहां तक भी थी कि सैफ ने सारा की मदद तक करने से इंकार कर दिया था। और अपनी अपनी एक्स पत्नी अमृता सिंह को भी फोनकर इस बात को लेकर फटकार लगाई थी कि वे बेटी का ठीक से ध्यान नहीं रख रही है।

711

बता दें कि सैफ इन दिनों अपने करीना और तैमूर के साथ अपने पटौदी पैलेस में वक्त गुजार रहे हैं। दलअसर, इन दिनों करीना अपनी फिल्म लालसिंह चड्ढा की शूटिंग दिल्ली में कर रही है। और इसीलिए पूरा परिवार पटौदी पैलेस में ठहरा है।

811

करीना 5 महीने की प्रेग्नेंट है और वे प्रेग्नेंसी में भी आमिर खान (aamir khan) के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म के दिल्ली शेड्यूल की शूटिंग 45 दिनों की है।

911

करीना की प्रेग्नेंसी के मद्देनजर शूटिंग सेट पर कोविड से सेफ्टी का खासतौर पर ध्यान रखा जा रहा है। आमिर खान  भी इस बात को लेकर फिक्रमंद हैं। सेनिटेशन के साथ-साथ ये भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि कम मैनवॉपर के साथ शूटिंग की जाए और भीड़-भाड़ से बचा जाए।

1011

करीना का बेबी बंप दिखने लगा है तो ऐसे में सबके मन में यही सवाल था कि बेबी बंप के साथ करीना 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग कैसे करेंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीना का बेबी बंप छिपाने के लिए वीएफएक्स का इस्तेमाल किया जाएगा।

1111

इसी महीने करीना-सैफ की शादी की सालगिरह भी है। और ऐसा कहा जा रहा है कि कपल पटौदी पैलेस में भी वेडिंग एनिवर्सरी मनाएगा। उम्मीद की जा रही है कि परिवार के अन्य लोग भी इस मौके पर मौजूद होंगे।

Recommended Stories