करोड़ों का पैलेस, अरबों की प्रॉपर्टी और गैराज में हैं कई लग्जरी कारें, ऐसे हैं सैफ अली खान के नवाबी अंदाज

मुंबई. सैफ अली खान (Saif Ali Khan) 51 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 16 अगस्त, 1970 को दिल्ली में हुआ था। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले सैफ अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। सैफ ने फिल्मी करियर के शुरुआती दिनों में खुद से 13 साल बड़ी अमृता सिंह (Amrita Singh) से शादी की थी। हालांकि, 13 साल बाद उनकी उनकी शादीशुदा जिंदगी बिखर कर रह गई और दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद उन्होंने 2012 में करीना कपूर (Kareena Kapoor) से शादी की। नवाबी खानदान से ताल्लुक रखने वाले सैफ के रईसी अंदाज देखने लायक है। उनके पास करोड़ों- अरबों की प्रॉपर्टी है, लग्जरी गाड़ियां और वे कई महंगी चीजों के मालिक है। नीचे पढ़े सैफ अली खान की नवाबी लाइफस्टाइल के बारे में...

Asianet News Hindi | / Updated: Aug 16 2021, 07:37 AM IST

18
करोड़ों का पैलेस, अरबों की प्रॉपर्टी और गैराज में हैं कई लग्जरी कारें, ऐसे हैं सैफ अली खान के नवाबी अंदाज

रिपोर्ट की मानें तो सैफ अली खान करीब 1120 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। बीते कुछ सालों में उनकी नेटवर्थ 70 फीसदी तक बढ़ी है। सैफ फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट, शोज और फैशन इवेंट्स से भी तगड़ी कमाई करते हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो वे हर महीने 3 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करते हैं। उनकी सालाना कमाई 30 करोड़ रुपए से ज्यादा है।
 

28

सैफ का पटौदी में आलीशान पैलेस है। इस पैलेस की कीमत करीब 800 करोड़ रुपए है। इस पैलेस में कई फिल्मों की शूटिंग्स भी हो चुकी है। कुछ महीने पहले आई सैफ की वेब सीरिज ताड़व के कुछ हिस्सों की शूटिंग इसी पैलेस में हुई थी।

38

पैलेस के अलावा सैफ के पास बांद्रा, मुंबई में आलीशान फ्लैट है, जिसकी कीमत करीब 6 करोड़ रुपए हैं। उनका एक ग्रैंड रेसिडेंसी होटल के पास लग्जरी अपार्टमेंट भी है, जिसकी कीमत लगभग 4.2 करोड़ रुपए हैं। स्विट्जरलैंड में भी उनका एक बंगला है जिसकी कीमत 33 करोड़ रुपए है।

48

सैफ को गाड़ियों की भी शौक है। उनके पास कई लग्जरी कारें हैं।  हार्ले डेविडसन आयरन 883 है जिसकी कीमत 9.23 लाख रुपए है। कारों की बात करें तो उनके पास फोर्ड मस्टैंग शेल्बी जीटी 500 है जिसकी कीमत 90 लाख रुपए हैं। जीप ग्रैंड चेरोकी एसआरटी भी सैफ के पास, जिसकी कीमत 1.07 करोड़ रुपए हैं।

58

सैफ के कारों के काफिले में टोयोटा लैंड क्रूजर (70 लाख रुपए),  रेंज रोवर स्पोर्ट्स (1.97 करोड़ रुपए), ऑडी आर8 स्पाइडर (2.48 करोड़ रुपए) भी शामिल है। सैफ को घड़ियों का भी बहुत शौक है। उनके पास 3.3 करोड़ रुपए की अलग-अलग ब्रांड्स की वॉचेज है। 

68

सैफ को राहुल रवैल की फिल्म बेखुदी सबसे पहले ऑफर हुई थी। लेकिन उनके अनप्रोफेशनल तरीकों के कारण उन्हें इस फिल्म से निकाल दिया गया था। फिर उन्होंने 1993 में यश चोपड़ा की फिल्म परंपरा से डेब्यू किया था। मल्टीस्टारर यह फिल्म बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। 

78

1993 में ही उनकी फिल्म आशिक आवारा आई, जिसने बॉक्सऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। इसके बाद वे पहचान, पहला नशा, इम्तिहान, ये दिल्लगी, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, तू चोर मैं सिपाही, कच्चे धागे जैसी हिट फिल्मों में काम किया। 

88

फिल्म ओमकारा में सैफ का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। इस फिल्म में उन्होंने निगेटिव रोल प्ले कर सभी को चौंका दिया था। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट निगेटिव रोल का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। इसके बाद उन्होंने कुछ और फिल्मों में निगेटिव किरदार निभाकर खूब सुर्खियों बंटोरी। वर्कफ्रंट की बात करें तो सैफ भूत पुलिस, बंटी और बबली 2, आदिपुरुष जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos