जीजा सैफ अली खान का बर्थडे मनाने आधी रात को बच्चों के साथ बहन के घर पहुंची करिश्मा कपूर, Photos

Published : Aug 16, 2020, 11:22 AM ISTUpdated : Aug 18, 2020, 10:24 AM IST

मुंबई. सैफ अली खान 16 अगस्त को 50 साल के हो जाएंगे। उनका जन्म 1970 को दिल्ली में हुआ था। वे गुजरे जमाने की एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी के बेटे हैं। कई हिट फिल्मों में काम करने वाले सैफ ने अपनी लाइफ में दो शादियां की। हालांकि, कोरोना के बीच सैफ ने बर्थडे पर कोई बड़ा सेलिब्रेशन नहीं किया फिर भी आधी रात को साली करिश्मा कपूर अपने बच्चों के साथ सैफ को जन्मदिन की बधाई देने पहुंची। सभी ने मिलकर सैफ का बर्थडे सेलिब्रेट किया।

PREV
18
जीजा सैफ अली खान का बर्थडे मनाने आधी रात को बच्चों के साथ बहन के घर पहुंची करिश्मा कपूर, Photos

करिश्मा कपूर चेहरे पर मास्क लगाए दोनों बच्चों बेटी समायरा और बेटा कियान के साथ बहन करीना कपूर के घर पहुंची। 

28

करिश्मा ने इस मौके पर ब्लैक कलर का सलवार सूट कैरी किया था। 

38

सैफ की बहन सोहा अली खान पति कुणाल खेमू के साथ नजर आई।

48

अमृता अरोड़ा पति शकील लड़क के साथ सैफ को बधाई देने उनके घर पहुंची।

58

करीना कपूर के घर के बाहर स्पॉट हुई ननद सोहा अली खान और कुणाल खेमू।

68

पति के हाथों में हाथ डाले स्पॉट हुईं अमृता अरोड़ा।

78

करिश्मा कपूर कार से उतरकर बहन करीना के घर की ओर जाते हुए।

88

व्हाइट शर्ट और ब्लैक जीन्स में नजर आई अमृता अरोड़ा। बता दें कि अमृता, करीना की बेस्ट फ्रेंड है।

Recommended Stories