कुणाल और सोहा पहली बार 'ढूंढते रह जाओगे' के सेट पर मिले थे। फिर दोनों 99 फिल्म के सेट पर मिले थे। इसके बाद दोनों के बीच प्यार हो गया और दोनों ने 25 जनवरी, 2015 को शादी की। इसके बाद उन्हें सितंबर 2017 को इनाया खेमू नाम की बेटी हुई। सोहा ने हाल ही में कुणाल को जन्मदिन पर बधाई भी दी थी।