करीना कपूर की ननद से झगड़ते वक्त ये काम करते है उनके पति, लड़ाई करते-करते इस चीज में हो गए माहिर

Published : Oct 18, 2020, 05:11 PM ISTUpdated : Oct 21, 2020, 10:37 AM IST

मुंबई. कोरोना (corona) की वजह से दुनियाभर में दहशत फैली हुई है। अभी भी रोज इस वायरस की चपेट में कई लोग आ रहे हैं। भारत में सरकार ने पूरी तरह से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आमजनों की तरह बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट गए हैं। हालांकि, इनमें से अभी भी कुछ सेलेब्स ऐसे है जो घर पर ही टाइम स्पेंड कर रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी किस्से, थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी सैफ अली खान (saif ali khan) के बहनोई कुणाल खेमू (kunal kemmu) का एक वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वे अपनी पत्नी सोहा अली खान (soha lai khan) के साथ झगड़े को लेकर बात कर रहे हैं। आइए, बताते हैं कि दोनों के बीच जब झगड़ा होता है तो फिर क्या होता है...

PREV
17
करीना कपूर की ननद से झगड़ते वक्त ये काम करते है उनके पति, लड़ाई करते-करते इस चीज में हो गए माहिर

कुणाल खेमू ने 'द कपिल शर्मा शो' में एक वाक्या के बारे में बताया था। और इसी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने पत्नी सोहा अली खान से झगड़ा करने के दौरान उनके द्वारा अंग्रेजी में कहे गए एक शब्द का अर्थ समझ में नहीं आने पर बाथरूम में जाकर गूगल करने की बात बताई थी। 

27

उन्होंने बताया था कि एक बार सोहा से झगड़े के बीच में उन्हें डिक्शनरी देखनी पड़ी थी। सोहा ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ी हैं इसलिए अक्सर गजब की इंग्लिश बोलती हैं। वहीं कुणाल यहां पढ़े हैं इसलिए उनका अंग्रेजी का ज्ञान सीमित है।

37

बता दें कि जब दोनों के बीच झगड़ा होता है तो कुणाल हिंदी बोलते हैं और सोहा इंग्लिश में। एक बार झगड़े के बीच में सोहा ने एक ऐसा शब्द बोल दिया जो कुणाल को समझ नहीं पड़ा। कुणाल बताते हैं कि उन्हें समझ नहीं आया कि इस पर उन्हें गुस्सा होना चाहिए या नहीं। तो वह झगड़े के बीच में बोले- 'एक सेकंड' और वॉशरूम में जाकर उस शब्द का मतलब गूगल किया।

47

कुणाल ने बताया था- मुझे लगा कि यह शब्द ठीक था, फिर इसके बाद हमने झगड़ा जारी रखा। सोहा की वजह से उनका शब्दों का ज्ञान काफी बढ़ गया है। वह कहते हैं कि सोहा के साथ जीवन बिताने की सबसे अच्छी बात फ्रीडम और वो प्रभाव है जो वो उनकी जिंदगी में लाई हैं।

57

कुणाल और सोहा पहली बार 'ढूंढते रह जाओगे' के सेट पर मिले थे। फिर दोनों 99 फिल्म के सेट पर मिले थे। इसके बाद दोनों के बीच प्यार हो गया और दोनों ने 25 जनवरी, 2015 को शादी की। इसके बाद उन्हें सितंबर 2017 को इनाया खेमू नाम की बेटी हुई। सोहा ने हाल ही में कुणाल को जन्मदिन पर बधाई भी दी थी। 

67

बता दें कि सोहा, सैफ अली खान की छोटी बहन और करीना कपूर की ननद है। वैसे ननद और भाभी के बीच बेहरतीन बॉन्डिंग है। दोनों अक्सर साथ में टाइम स्पेंड करती भी नजर आती है।

77

एक शो में सैफ से जब पूछा गया था कि घर में सबसे अच्छा राजदार कौन है तो उन्होंने सोहा की ही नाम लिया था। बता दें कि सोहा लंबे समय से फिल्मों से दूर है और अपनी पर्सनल लाइफ एन्जॉय कर रही है। 
 

Recommended Stories