Published : Aug 16, 2020, 02:44 PM ISTUpdated : Aug 18, 2020, 10:16 AM IST
मुंबई. सैफ अली खान 50 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 16 अगस्त, 1970 को दिल्ली में हुआ था। सैफ ने अपना बर्थडे आधी को अपने घर पर फैमिली और फ्रेंड्स के साथ सेलिब्रेट किया। उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की इनसाइड फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उनके बर्थडे पर करिश्मा कपूर, सोहा अली खान, कुणाल खेमू, अमृता अरोड़ा भी शामिल हुए। इतना ही नहीं करीना ने भी इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की है। हालांकि, पापा सैफ के बर्थडे सेलिब्रेशन में बेटा तैमूर कहीं नजर नहीं आया।
इस मौके पर सैफ अपनी प्रेग्नेंट पत्नी करीना के साथ काफी रोमांटिक नजर आए। करीना इस मौके पर बेहद खुश नजर आई।
28
सैफ ने करीना के गले में हाथ डालकर अपना बर्थडे केक काटा। केक काटने से पहले करीना सारी कैंडल जलाई थी।
38
इस मौके पर सैफ ने करीना को गले लगाते हुए किस भी किया।
48
गोल्डन, ब्लैक और पर्पल बैलून्स से डेकोरेटेड रूम में करीना-सैफ ने बर्थडे सेलिब्रेट किया। केक कट करते हुए उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल है।
58
करीना ने पति के बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा- Happy birthday to the sparkle of my life ❤️.
68
लाइट कलर के फ्लोरल ड्रेस में करीना खूबसूरत नजर आई। वहीं सैफ ने पिंक कुर्ता-पजामा पहना हुआ था।
78
सैफ अपनी साली करिश्मा कपूर के साथ भी बेहद खुश नजर आए।
88
अपनी बहन सोहा अली खान और बहनोई कुणाल खेमू के साथ भी सैफ ने पोज दिए।