सैफ की बेटी ने मां अमृता सिंह को लेकर खोला बड़ा राज, सारा ने जो बताया वो करेगा सोचने को मजबूर

मुंबई. कोरोना की दहशत कम नहीं हुई है। हजारों लोग इस वायरस का शिकार हो रहे हैं। भारत में भी इस वायरस को लेकर दहशत कम नहीं है। कई लोग अभी भी इस वायरस की चपेट में है। वैसे, देश में लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हैं लॉकडाउन हटा दिया गया है और अनलॉक 2 में भी लोगों को और ज्यादा सुविधाएं दी जा रही है। हालांकि, आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी जरूरत के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई किस्से-कहानियों, फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच सैफ अली खान की एक्स वाइफ अमृता सिंह को लेकर एक किस्सा तेजी से वायरल हो रहा है। ये किस्सा उनकी बेटी सारा अली खान ने कुछ महीने पहले दिए एक इंटरव्यू में शेयर किया था। उन्होंने जो बताया वो वाकई सुनने वालों को सोच में डाल देगा।

Asianet News Hindi | Published : Jul 5, 2020 12:41 PM / Updated: Jul 08 2020, 10:14 AM IST
18
सैफ की बेटी ने मां अमृता सिंह को लेकर खोला बड़ा राज, सारा ने जो बताया वो करेगा सोचने को मजबूर

लॉकडाउन के दौरान सारा पूरे वक्त घर पर ही रही। उन्होंने मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया। अभी तक सिर्फ तीन फिल्मों में नजर आई सारा ने कुछ महीने पहले एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने मां को लेकर बात की थी। 
 

28

इंटरव्यू के दौरान सारा ने मां अमृता के बारे में मजेदार बात बताई। उन्होंने अपनी मां के बोर्ड एग्जाम का किस्सा सुनाया।

38

सारा ने बताया था कि मां ने अपने 10वीं बोर्ड में आंसर शीट पर लव अमृता सिंह लिख दिया था और एग्जाम हॉल से बाहर आ गईं। सारा ने कहा कि आप खुद ही सोच लीजिए उन्हें बिना किसी सवाल का जवाब दिए कितने नंबर मिले होंगे।

48

बता दें कि सारा के पेरेंट्स की पहली मुलाकात फिल्म ये दिल्लगी के सेट पर हुई थी। दोनों एक फोटोशूट के सिलसिले में मिले थे। अमृता के मुताबिक फोटोशूट के दौरान जब सैफ ने अमृता के कंधे पर हाथ रखा तो उन्होंने सैफ को घूरकर देखा, क्योंकि उस वक्त सैफ बॉलीवुड में नए थे और अमृता उनसे काफी सीनियर थीं।

58

3 महीने की डेट के बाद सैफ और अमृता ने 1991 में छुपकर सीक्रेट वेडिंग कर ली, क्योंकि दोनों ही अपने घरवालों के रिएक्शन से डर रहे थे। इसकी वजह थी सैफ और अमृता के बीच उम्र का फासला। अमृता सैफ से करीब 13 साल बड़ी थीं। दोनों के मुताबिक उन्होंने शादी के 2 दिन पहले ही ये डिसाइड किया था कि अब उन्हें जिंदगी भर साथ रहना है।

68

सैफ और अमृता के सारा और इब्राहिम नाम के दो बच्चे हैं। अमृता से अलग होने के बाद सैफ ने 3 साल तक स्विस मॉडल रोसा कैटलानो के साथ डेटिंग की लेकिन ये रिलेशनशिप भी लंबे समय तक नहीं टिक पाई और दोनों का ब्रेकअप हो गया।

78

सैफ ने उम्र में 10 साल छोटी करीना ने 16 अक्टूबर 2012 में शादी की थी। करीना से पहले सैफ अपने से 13 बड़ी एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी की थी। दोनों की शादी 1991 में हुई थी। 13 साल साथ रहने के बाद दोनों 2004 में अलग हो गए थे।

88

अमृता से शादी करने के 13 साल बाद सैफ ने उनसे तलाक लिया। एक इंटरव्यू में सैफ ने बताया था- तलाक के दौरान 5 करोड़ रुपए की एलिमनी तय की गई थी, जिसमें से 2.5 करोड़ रुपए वह दे चुके हैं। साथ ही वह बच्चों की देखरेख के लिए हर महीने 1 लाख रुपए भी अमृता को देते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos