गुलाबी-नारंगी बिकिनी पहन पेड़ पर लेटी दिखी सैफ अली खान की बेटी, मालदीव के समुंदर किनारे दिखाई ऐसी अदाएं

मुंबई. सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) हाल ही में अपने फ्रेंड्स के साथ मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर लौटी है। मालदीव से वापस आने के बाद हाल ही में उन्होंने कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इन फोटोज में वे बिकिनी में नजर आ रही है। फोटो में सारा जहां गुलाबी-नारंगी रंग की बिकिनी पहने पेड़ पर लेटी नजर आ रही है तो एक अन्य फोटो में वे झूले पर बैठी दिख रही है। बता दें कि सारा अपने काम के साथ-साथ लााइफ एन्जॉय करना नहीं भूलती है। वे अक्सर फ्रेंड्स या फिर फैमिली के साथ छुट्टियां मनाने जाती रहती है। इतना ही नहीं उनकी पसंदीदा जगह मालदीव ही है। नीचे देखें सारा अली खान की वेकेशन एन्जॉय करते फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : Sep 14, 2021 4:33 AM IST
18
गुलाबी-नारंगी बिकिनी पहन पेड़ पर लेटी दिखी सैफ अली खान की बेटी, मालदीव के समुंदर किनारे दिखाई ऐसी अदाएं

सारा अली खान ने अपनी फोटोज शेयर कर लिखा- दिल से ही आप आसमान को छू सकते हैं। #sunkissed #sunsetlover #sunsetchaser #peace #love #happiness. सारा की फोटोज पर सेलेब्स के साथ फैन्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

28

सारा अली खान की फोटोज पर ज्यादातर फैन्स ने दिल और आग लगाने वाली इमोज शेयर की है। सारा सोशल मीडिया के जरिए फैन्स के साथ टच में रहती है और अपनी कई सारी बातें भी शेयर करती है।

38

इस फोटो में देखा जा सकता है कि सारा बिकिनी पहने पेड़ पर लेटी नजर आ रही है। उनके बाल खुले है और उन्होंने गॉगल भी लगा रखा है। 

48

इससे पहले सारा ने नियॉन बिकिनी पहने हुए अपनी कुछ फोटोज शेयर की थीं। इनमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

58

कम ही लोग जानते हैं कि सारा बचपन से हीरोइन बनना चाहती थी। वे बचपन में अक्सर लहंगा और ढेर सारी ज्वैलरी पहनकर आइने के सामने खड़े होकर पोज देती थी।

68

सारा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वे बचपन में हीरोइन बनने के सपने देखा करती थी। इतनी नहीं उन्हें स्कूल में एडमिशन में भी दमादम मस्त कलंदर.. गाना गाकर ही मिल था। स्कूल खत्म होने के बाद जब कॉलेज पहुंची तो सेकंड ईयर में उन्होंने तय कर लिया था कि उन्हें बॉलीवुड का ही हिस्सा बनना है।

78

सारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे फिल्म अतरंगी रे में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और धनुष लीड रोल में नजर आएंगे। इसके अलावा वे द इमोर्टल अश्वत्थामा में नजर आएंगी। इस फिल्म में सारा पहली बार एक्शन करती दिखेंगी। इस फिल्म के लिए सारा खासतौर पर घुड़सवारी और मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ले रही है। फिल्म में उनके साथ विक्की कौशल नजर आएंगे। वे फिल्म नखरेवाली में नजर आएंगी।

88

वैसे, सारा का विवादों से नाता रहा है। छोटे भाई के साथ बिकिनी में फोटोज शेयर करना, सुशांत सिहं राजपूत के साथ ड्रग्स लेने का आरोप, काशी विश्वनाथ और कामाख्या देवी मंदिर में पूजा करने को लेकर वे सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो चुकी है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos