सिर झुकाए और मास्क पहने हैरान-परेशान दिखी सैफ की बेटी, आधी रात को इनसे बचते-बचाते बमुश्किल पहुंची अपने घर

Published : Oct 13, 2020, 01:56 PM ISTUpdated : Oct 17, 2020, 10:27 AM IST

मुंबई. सैफ अली खान (saif ali khan) की फैमिली इन दिनों काफी सुर्खियों बटोर रही है। कभी सैफ प्रेग्नेंट पत्नी करीना कपूर (kareena kapoor) को लेकर चर्चा में आ जाते हैं तो कभी बेटी सारा अली खान (sara ali khan) के ड्रग्स केस में फंसने की वजह से चर्चा का विषय बन जाते हैं। एक बार फिर सैफ की बेटी चर्चा में आ गई है। सारा की मुंबई एयरपोर्ट से कुछ फोटोज सामने आई हैं। अक्सर मीडिया से हंसकर बात करने वालींसारा मीडिया के कैमरों को इग्नोर करती दिखीं। इस दौरान उन्होंने चेहरे पर मास्क और शील्ड पहन रखी थी। सारा थोड़ी हैरान-परेशान भी नजर आईं। बता दें कि सारा की फिल्म कुली नं. वन जल्दी ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन लीड रोल में हैं।

PREV
110
सिर झुकाए और मास्क पहने हैरान-परेशान दिखी सैफ की बेटी, आधी रात को इनसे बचते-बचाते बमुश्किल पहुंची अपने घर

आपको बता दें कि सारा चेन्नई में अपनी फिल्म की शूटिंग को निपटाकर मुंबई वापस लौटी हैं।

210

सारा ने इस दौरान ब्लू कलर की हुड जैकेट, बेबी पिंक कलर का लोअर पहन रखा था। पैरों में चप्पल थी। 

310

सारा सिर झुकाए जल्दी-जल्दी सभी से बचते-बचाते अपने घर पहुंची थी। हालांकि, फिर भी मीडिया के कैमरों ने उन्हें क्लिक कर ही लिया। 

410

वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा जल्द ही वरुण धवन के साथ फिल्म 'कुली नंबर वन' में नजर आएंगी। इसके अलावा वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आएंगी।

510

चेहरे पर मास्क और बढ़े बालों में स्पॉट हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा।

610

दिशा पाटनी ब्लैक टॉप और शॉर्ट्स में बेहद खुश नजर आई।

710

सुष्मिता सेन अपने ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉ के साथ स्पॉट हुई।

810

लाल रंग के ट्रैक सूट में नजर आई मानुषी छिल्लर। वे जल्दी ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म की शूटिंग करने वाली है।

910

खुले बाल और चेहरे पर मास्क लगाए नजर आई कृति सेनन।

1010

निमरत कौर मॉर्निंग वॉक पर स्पॉट हुईं।

Recommended Stories