जब Kareena Kapoor और तैमूर के बारे में पूछने पर आगबबूला हो गई अमृता सिंह, इन्हें सुनाई थी खरी-खोटी

Published : Apr 08, 2021, 02:31 PM IST

मुंबई. कोरोना वायरस ने एक बार फिर अपने पैर पसारने शुरू कर दिए है। हालांकि, सरकार ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वैक्सीनेशन का काम भी शुरू कर दिया है। ऐसे में आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए हैं। इसी बीच सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच सैफ अली खान (Saif Ali Khan)की एक्स पत्नी अमृता सिंह (Amrita Singh)  को लेकर एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि करीना कपूर (Kareena Kapoor) इन दिनों अपने अपने दूसरे बेटे को लेकर चर्चा में बनीं हुई हैं। हाल ही में उनके पापा रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) ने अपने नाती की फोटो गलती से इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी थी। हालांकि, बाद में करीना के पीआर ने स्टेटमेंट जारी कर बताया कि यह उनके बेटे की फोटो नहीं है।

PREV
18
जब Kareena Kapoor और तैमूर के बारे में पूछने पर आगबबूला हो गई अमृता सिंह, इन्हें सुनाई थी खरी-खोटी

करीना कपूर ने सैफ अली खान से शादी की है। वह उनकी दूसरी पत्नी हैं। इससे पहले सैफ ने अमृता सिंह से पहली शादी की थी। 13 साल साथ निभाने के बाद दोनों का तलाक हो गया था।

28

तलाक के बाद दोनों बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान की कस्टडी अमृता को ही मिली। अमृता ने सिंगल मदर के तौर पर दोनों की परवरिश की। इसी दौरान सैफ ने 2012 में करीना से शादी कर अपना घर बसा लिया।

38

शादी के बाद 2016 में करीना बेटे तैमूर की मां बनीं। बता दें कि करीना की प्रेग्नेंसी और तैमूर के जन्म को लेकर एक रिपोर्टर ने कॉल करके अमृता सिंह से रिएक्शन मांगा था, जिसपर वे काफी भड़क गईं थी।

48

रिपोर्ट्स की मानें तो कॉल करने वाले रिपोर्टर को अमृता ने कहा- तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई, लोगों को कॉल करके ऐसा सवाल पूछने की? कौन हो तुम? आइंदा कभी मुझे फोन करने की हिम्मत मत करना।

58

अमृता भले ही तैमूर और करीना के बारे में बात करना पसंद ना करें लेकिन करीना की अपने सौतेले बच्चों के साथ अच्छी बॉन्डिंग है। वह सारा और इब्राहिम को बहुत प्यार करती है। इतना ही नहीं दोनों बच्चे भी करीना से मिलने उनके घर भी जाते रहते हैं। बता दें कि सारा तो बचपन से ही करीना की दीवानी है। 

68

हाल ही में करीना जब दूसरी बार मां बनी थीं तो सारा उनके और अपने छोटे भाई के लिए ढेर सारे गिफ्ट लेकर उनके घर पहुंची थीं।

78

आपको बता दें कि अमृता ने अपने बच्चों की परवरिश की खातिर अपना एक्टिंग करियर छोड़ दिया था। यह फैसला उन्होंने तब किया था जब उनका करियर पीक पर था। हालांकि, लंबे समय बाद उन्होंने वापसी की थी। वे कलयुग, शूट आउट एट लोखंडवाला, टू स्टेट्स, द फ्लाइंग जाट, हिंदी मीडियम में नजर आई थी। आखिरी बार वे 2019 में आी फिल्म बदला में दिखी थी। 

88

वहीं, करीना और सैफ की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो बेबो जल्द ही फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में करीना के साथ आमिर खान लीड रोल में हैं। वहीं उनके पति सैफ फिल्म भूत-पुलिस में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ अर्जुन कपूर, यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडिस हैं। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories