मुंबई. कोरोना वायरस ने एक बार फिर अपने पैर पसारने शुरू कर दिए है। हालांकि, सरकार ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वैक्सीनेशन का काम भी शुरू कर दिया है। ऐसे में आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए हैं। इसी बीच सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच सैफ अली खान (Saif Ali Khan)की एक्स पत्नी अमृता सिंह (Amrita Singh) को लेकर एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि करीना कपूर (Kareena Kapoor) इन दिनों अपने अपने दूसरे बेटे को लेकर चर्चा में बनीं हुई हैं। हाल ही में उनके पापा रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) ने अपने नाती की फोटो गलती से इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी थी। हालांकि, बाद में करीना के पीआर ने स्टेटमेंट जारी कर बताया कि यह उनके बेटे की फोटो नहीं है।