आपको बता दें कि अमृता ने अपने बच्चों की परवरिश की खातिर अपना एक्टिंग करियर छोड़ दिया था। यह फैसला उन्होंने तब किया था जब उनका करियर पीक पर था। हालांकि, लंबे समय बाद उन्होंने वापसी की थी। वे कलयुग, शूट आउट एट लोखंडवाला, टू स्टेट्स, द फ्लाइंग जाट, हिंदी मीडियम में नजर आई थी। आखिरी बार वे 2019 में आी फिल्म बदला में दिखी थी।