सफेद खुले बाल और गॉगल में दिखी सैफ की Ex पत्नी अमृता सिंह, इनसे बचने तेजी से निकल गई बेटे के साथ

मुंबई. कोरोना (corona) की वजह से दुनियाभर में लोग दहशत भरी जिंदगी जी रहे हैं। रोज इस वायरस की चपेट में हजारों लोग आ रहे हैं और कईयों की तो मौत भी हो चुकी है। भारत में लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे में आमजनों की तरह ही बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए है। इतना ही नहीं अब तो सेलेब्स ने घरों से बाहर निकलना भी शुरू कर दिया है। कई सेलेब्स मुंबई की अलग-अलग जगहों पर स्पॉट होते रहते हैं। हाल ही में सैफ अली खान (saif ali khan) की एक्स पत्नी अमृता सिंह (amrita arora) बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim ali khan) के साथ नजर आई। आपको बता दें कि अमृता की बेटी सारा इन दिनों बॉलीवुड के ड्रग्स केस में फंसी हुई है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 7, 2020 3:07 PM / Updated: Oct 11 2020, 10:32 AM IST
19
सफेद खुले बाल और गॉगल में दिखी सैफ की Ex पत्नी अमृता सिंह, इनसे बचने तेजी से निकल गई बेटे के साथ

मां-बेटे दोनों ही एक क्लिनिक के बाहर स्पॉट हुए। इस मौके पर अमृता ने बहुत ही ढीला कुर्ता और पैंट कैरी कर रखा था।

29

अमृता ने गॉगल और चेहरे पर मास्क लगा रखा था। इस दौरान मां-बेटा दोनों ही बहुत जल्दी में नजर आए। 

39

दरअसल, अमृता मीडिया फोटोग्राफर्स से बचने के लिए जल्दी-जल्दी सिर झुकाए क्लिनिक से बेटे के साथ बाहर निकली और अपनी गाड़ी में बैठकर चली गई।

49

इस दौरान सैफ का बेटा इब्राहिम हैरान-परेशान नजर आया। उसके बाल बिखरे थे और चेहरे पर मास्क लगा रखा था।

59

मलाइका अरोड़ा भी मॉर्निंग वॉक पर स्पॉट हुई। उनके चेहरे से भी लगा कि वे काफी हैरान परेशान थी।

69

राजकुमार राव हाफ ब्लू टी-शर्ट, सिर पर कैप और चेहरे पर मास्क लगाए दिखे।

79

नुसरत बरूचा भी व्हाइट टॉप और रिप्ड जीन्स में नजर आई।
 

89

अमायरा दस्तूर फोटोग्राफर्स को पोज देती नजर आईं।

99

अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड बेटे के साथ स्पॉट हुई।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos