Published : Sep 12, 2020, 06:45 PM ISTUpdated : Sep 16, 2020, 10:06 AM IST
मुंबई. ये तो सभी जानते हैं कि करीना कपूर (kareena kapoor) इन दिनों प्रेग्रेंट है। कहा जा रहा है कि वे 3 महीने की प्रेग्नेंट है और संभवत: वे अगले साल फरवरी या मार्च में बच्चे को जन्म देंगी। करीना और उनके पति सैफ अली खान (saif ali khan) ने मिलकर इस गुड न्यूज को फैन्स के साथ शेयर किया था। फिलहाल, करीना अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही है। कोरोना (corona) की दहशत के बीच में मुंबई में अपने असाइंमेंट्स निपटा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें अपनी अपकमिंग फिल्म लालसिंह चड्ढा (laal singh chaddha) की शूटिंग इस महीने के आखिरी में दिल्ली (delhi) में शुरू करनी है। इसी बीच सैफ की पहली पत्नी अमृता सिंह (amrita singh) को लेकर एक किस्सा वायरल हो रहा है।
बात चार साल पहले की है जब करीना कपूर पहली बार प्रेग्नेंट हुई थी। उस दौरान एक रिपोर्टर ने अमृता सिंह को फोन करके इस बारे में रिएक्ट करने को कहा था।
212
जैसे ही रिपोर्टर ने अमृता से फोन करके पूछा कि करीना की प्रेग्नेंसी पर वे कैसा फील कर रही हैं तो वे नाराज हो गईं।
312
उन्होंने कहा था- आप ऐसा सवाल करने की हिम्मत भी कैसे कर सकते हैं? होते कौन हैं आप? दोबारा मुझे फोन मत कीजिएगा।"
412
आज भी अमृता, करीना और उनके बेटे तैमूर अली खान (taimur ali khan) के बारे में बात करना पसंद नहीं करती है। इतना ही नहीं जहां अमृता के बच्चे सारा अली खान (sara ali khan) और इब्राहिम अली खान (ibrahim ali khan) अपनी सौतेली मां करीना के काफी करीब है और उनके साथ देखें भी जाते हैं। वहीं, अमृता को कभी भी करीना के साथ नहीं देखा गया।
512
सैफ ने 1991 में अपने से 13 साल बड़ी अमृता सिंह से शादी की थी। 13 साल तक दोनों साथ रहे और 2004 में उनका तलाक हो गया। इस तलाक के करीब 8 साल बाद 2012 में सैफ ने अपने से 10 साल छोटी करीना कपूर से शादी की। करीना ने तैमूर को 20 दिसंबर 2016 को जन्म दिया था। तैमूर अभी साढ़े तीन साल के हैं।
612
अब करीना-सैफ बेटे या बेटी के पेरेंट्स बनेंगे ये तो वक्त आने पर ही पता चलेगा। लेकिन, बेंगलुरु के ज्योतिषी पंडित जगन्नाथ गुरुजी ने करीना-सैफ के घर आने वाले चौथे मेहमान के बारे में खुलासा किया है।
712
पंडितजी का कहना है- माता-पिता बनना सबसे आनंदित अनुभव होता है। सैफ-करीना जो पहले ही सुपर क्यूट बेटे तैमूर अली खान पेरेंट्स है फिर से माता-पिता बनने को तैयार है। उन्होंने बताया कि ज्योतिषी गणना और उनके चेहरे को पढ़ने के बाद मैं भविष्यवाणी करता हूं कि कपल अपनी बेटी का स्वागत करेंगे। पंडितजी के अनुसार सैफ-करीना को मम्मी-पापा बोलने वाली एक बेटी आएगी।
812
अनुपमा चोपड़ा को दिए इंटरव्यू में करीना ने कहा- तैमूर के समय जब मैं प्रेग्नेंट थी तब सब मुझे बहुत खाने के लिए कहते थे और इसी वजह से मेरा 25 किलो वजन बढ़ गया था। मैं फिर से वही नहीं करना चाहती। मुझे बस हेल्दी खाना और फिट रहना है।
912
उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि पहली प्रेग्नेंसी के दौरान सब कहते थे पराठा खाओ, घी खाओ, दूध पियो। लेकिन अब मैं कहती हूं कि मैंने पहले ये सब किया हुआ है। मैं जानती हूं मेरी बॉडी को किसकी जरूरत है। करीना ने आगे कहा- मेरे डॉक्टर ने कहा है कि आप दो लोगों का खाना मत खाओ। बस अच्छा खाओ और अपना ध्यान रखो।
1012
बता दें कि आमिर खान ( aamir khan) की फिल्म लालसिंह चड्ढा की शूटिंग इस महीने के अंत में दिल्ली में शुरू होनी है। फिल्म में करीना कपूर लीड रोल प्ले कर रही है। यह शूटिंग कई सप्ताह तक चलने की संभावना है। ऐसे में सैफ और करीना ने इस दौरान पटौदी पैलेस में ही रहने का फैसला लिया है। करीना, पटौदी पैलेस से ही शूटिंग के लिए अपनी कार से दिल्ली आया-जाया करेंगी।
1112
सैफ, करीना के साथ उनका बेटा तैमूर, तैमूर की नैनी, सैफ के निजी सहायक, जिम ट्रेनर भी आएंगे। सैफ की मां शर्मिला टैगोर भी कुछ दिन अपनी बहू, बेटे और पोते के साथ समय बिताएंगी।
1212
फिलहाल करीना मुंबई में अपने काम को जल्दी से जल्दी निपटाने की कोशिश कर रही है।