शर्मिला ने आगे कहा- उस समय लोगों ने मैगजीन के कवर पेज को देखने के बाद, काफी अजीब तरीके से रिएक्ट करना शुरू किया था। मैं सोचने लगी थी कि लोगों को मेरी फोटो पसंद क्यों नहीं आ रही है? मुझे लगा मैं अच्छी लग रही हूं। कुछ लोगों ने कहा कि यह जानबूझकर किया गया है, जिससे मैं सुर्खियों में आ जाऊं। मुझे बुरा लगा था। मैं अपने अंदर एक जज्बा देखती थी, कुछ अलग करने का। मैं युवा थी और अलग करना भी चाहती थी।