सैफ ने बताया कि फिल्ममेकर फिल्म के लिए उन्हें नेक्ड (बिना कपड़ों के) शूट करवाना चाहते थे। उन्होंने बताया कि 'भारद्वाज उनकी पीठ वाली साइड से नेक्ड शूट करना चाहते थे। डायरेक्टर ने सैफ से कहा था कि परेशान होने वाली बात नहीं है, क्योंकि सीन में लाइट कम रखी जाएगी, फिल्म की तरह।'