आंखों में ढेर भर काजल और शेरवानी पर इतने ईयरिंग्स लगाए दिखा सैफ का बेटा तो बड़ी बुआ ने कही ये बात

मुंबई. लाइमलाइट से दूर रहने वाली सैफ अली खान saif ali khan) की बहन सबा अली खान (saba ali khan) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। वे कभी अपने पेरेंट्स की तो कभी अपनी छोटी बहन की फोटोज शेयर करती रहती है। वैसे, सबा की अपने भतीजों यानी इब्राहिम अली खान (ibrahim ali khan) और तैमूर अली खान (taimur ali khan) के साथ भी खास बॉन्डिंग है। हाल ही में, उन्होंने अपने भतीजे इब्राहिम अली खान की कुछ खास फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। ये फोटोज इब्राहिम द्वारा हाल ही कराए गए फोटोशूट की है। इन फोटोज में उनका अलग ही लुक देखने को मिल रहा है। एक फोटो इब्राहिम आंखों में ढेर भर काजल लगाए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने जो डार्क कलर की शेरवानी पहन रखी है, उसपर ढेर सारे ब्लैक मेटल के ईयरिंग्स भी लगा रखे है। इसके अलावा भी इस फोटोशूट से जुड़ी कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 30, 2021 6:13 AM IST
17
आंखों में ढेर भर काजल और शेरवानी पर इतने ईयरिंग्स लगाए दिखा सैफ का बेटा तो बड़ी बुआ ने कही ये बात

भतीजे इब्राहिम की फोटो शेयर कर सबा ने लिखा- एक स्टार का जन्म हो चुका है। जो इंसान आप बने हैं, वो बताता है कि आप वास्तव में कौन हैं। सुरक्षित रहो, तुम्हें प्यार।

27

एक ओर फोटो शेयर कर सबा ने लिखा- सीना तानकर खड़े होने की ताकत। मैंने एक बच्चे, युवा लड़के, युवा किशोर और अब माशाअल्लाह एक बड़े आदमी को देखा है। मैं अभिमान से फूट रही हूं। आप एक सफलता की कहानी हैं जिसे आपने अपने दम पर बनाया है। आपको जीवन की बहुत बहुत शुभकामनाएं, तुम्हें प्यार।

37

सैफ ने हाल ही में बेटे को लिए एक इंटरव्यू में कहा था- ऋतिक रोशन की तरह इब्राहिम को सीधे बड़ा धमाका करना चाहिए। मुझे पता है, जब वो बॉलीवुड में आएगा तब लोग उसकी तुलना मुझसे करेंगे। वो इस चीज से भाग नहीं सकता है। वो बड़ा हो रहा है और मुझे उम्मीद है कि उसका अपना व्यक्तित्व होगा, जो लोगों को पसंद आएगा। उसे अपना वो साइड बचाकर रखना चाहिए। 

47

इब्राहिम के करियर के बारे में सैफ कई बार बात कर चुके हैं। सैफ ने साफ कर दिया है कि उनका बड़ा बेटा एक्टर ही बनना चाहता है, जिसके लिए वो तैयारी भी कर रहा है। इब्राहिम का डेब्यू कब होगा और कैसी फिल्म से होगा, यह अभी क्लियर नहीं है।

57

आपको बता दें कि इब्राहिम सैफ की पहली अमृता सिंह का बेटा है। बेटी सारा तो फिल्मों में डेब्यू कर चुकी है अब बेटा भी तैयारी कर रहा है। सैफ ने एक इंटरव्यू में यह तक कह दिया था कि वे चाहते हैं कि उनका छोटा बेटा तैमूर भी बड़ा होकर फिल्मों में आए।

67

वैसे सैफ का 19 साल का बेटा इब्राहिम लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करता है। हालांकि, वह फैमिली फंक्शन में नजर आता है। इब्राहिम को क्रिकेट खेलने का शौक है। वे अक्सर मुंबई के ग्राउंड में बेटिंग करते नजर आते हैं।

77

इब्राहिम हूबहू पापा सैफ की तरह दिखते हैं। हालांकि, खुद इब्राहिम ऐसा नहीं मानते हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि लोग ऐसा कहते हैं कि मैं पापा के ऐसा दिखता हूं, पर मुझे ऐसा नहीं लगता है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos