एक ओर फोटो शेयर कर सबा ने लिखा- सीना तानकर खड़े होने की ताकत। मैंने एक बच्चे, युवा लड़के, युवा किशोर और अब माशाअल्लाह एक बड़े आदमी को देखा है। मैं अभिमान से फूट रही हूं। आप एक सफलता की कहानी हैं जिसे आपने अपने दम पर बनाया है। आपको जीवन की बहुत बहुत शुभकामनाएं, तुम्हें प्यार।