फरहान अख्तर और उनकी पत्नी अधुना की 16 साल की शादी टूटना इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा झटका था। अधुना को फरहान से न सिर्फ तलाक के लिए एलिमनी मिली थी बल्कि करोड़ों का बंगला जो मुंबई के सबसे महंगे इलाकों में से एक बैंडस्टैंड में स्थित है, उसे भी देना पड़ा था।
(सभी आंकड़े इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार हैं।)