अमृता सिंह से तलाक के बदले सैफ को चुकानी पड़ी थी बड़ी रकम, मलाइका अरोड़ा को मिले थे इतने करोड़

मुंबई. कोरोना वायरस का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। कई लोग इस महामारी की चपेट में है और रोज हजारों लोग इसी की वजह से मौत के मुंह में जा रहे हैं। भारत में कोरोना का असर नहीं हुआ है। हालांकि, सरकार ने लॉकडाउन में ढील दी है फिर भी आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी कम ही घर से बाहर निकल रहे है। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े किस्सा-कहानियां, फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड सेलेब्स के महंगे तलाक को लेकर खबर वायरल हो रही है। आपको बता दें कि इन सेलेब्स को तलाक के बदले करोड़ों रुपए के अलावा बहुत कुछ देना पड़ा था।

Asianet News Hindi | Published : Jun 23, 2020 1:15 PM IST / Updated: Jun 30 2020, 10:18 AM IST
18
अमृता सिंह से तलाक के बदले सैफ को चुकानी पड़ी थी बड़ी रकम, मलाइका अरोड़ा को मिले थे इतने करोड़

शादी की तरह ही सैफ और अमृता के तलाक ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं। 13 साल बड़ी अमृता से शादी करने के 13 साल बाद सैफ ने उनसे तलाक लिया। एक इंटरव्यू में सैफ ने बताया था- तलाक के दौरान 5 करोड़ रुपए की एलिमनी तय की गई थी, जिसमें से 2.5 करोड़ रुपए वह दे चुके हैं। साथ ही वह बच्चों की देखरेख के लिए हर महीने 1 लाख रुपए भी अमृता को देते हैं। वहीं, मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान से तलाक लेने के एवज में 10 करोड़ रुपए मांगे और वे इससे कम में समझौता करने के लिए तैयार नहीं थी। हालांकि, अरबाज ने मलाइका को 10 की जगह 15 करोड़ रुपए दिए थे।

28

करिश्मा कपूर ने 11 साल की शादी के बाद 2016 में तलाक लिया था। तलाक के दौरान करिश्मा और उनके बिजनेसमैन पति संजय कपूर के बीच 14 करोड़ रुपए का एग्रीमेंट साइन हुआ था। इसके तहत संजय हर महीने 10 लाख रुपए का भुगतान करिश्मा को करते हैं। ये पैसे उनके दो बच्चों की देखरेख में खर्च किए जाते हैं। इसके अलावा संजय ने करिश्मा को एक बंगला भी दिया था

38

रितिक रोशन और सुजैन खान का तलाक महंगे तलाकों में गिना जाता है। दोनों की शादी 2000 में हुई थी लेकिन 2013 में अफेयर्स की खबरों को लेकर अनबन सामने आ गई थी, जिसके बाद दोनों ने तलाक ले लिया। कहते हैं कि सुजैन ने एलिमनी के रूप में करोड़ों रुपए की मांग की थी और ऋतिक को भारी-भरकम रकम भी चुकानी पड़ी थी। जब दोनों का तलाक हुआ था तब खबरें ये भी उड़ी थी कि सुजैन ने तलाक के बदले 400 करोड़ रुपए मांगे थे और ऋतिक ने उन्हें 380 करोड़ रुपए अदा किए थे। हालांकि, बाद में ऋतिक ने ट्वीट करके इस खबर को गलत बताया था। 

48

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने अपनी पत्नी पायल खन्ना से तलाक लेने के लिए 50 करोड़ रुपए अदा किए थे। आदित्य और पायल ने 2001 में शादी की थी। इसके बाद 2009 में दोनों अलग हो गए। 

58

रिया पिल्लई संजय दत्त की दूसरी पत्नी थीं। इनकी शादी 1998 में हुई थी और 2005 में तलाक हो गया। मुआवजे के तौर पर उन्होंने रिया को कितने रुपए दिए इसका ऑफिशियल खुलासा तो नहीं किया गया। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संजय ने 4 करोड़ रुपए अदा किए थे। साथ ही महंगी कार और एक सी फेसिंग लग्जरी अपार्टमेंट भी दिया था।

68

प्रभुदेवा ने 2011 में पत्नी रामलता से तलाक लिया। रिपोर्ट के मुताबिक प्रभुदेवा ने रामलता को 20 से 25 करोड़ की प्रॉपर्टी, दो महंगी गाड़ियां और 10 लाख रुपए दिए थे। ये तलाक के सेटलमेंट का पैसा था।  

78

आमिर खान ने अपने पेरेंट्स के खिलाफ जाकर 1986 में रीना दत्ता से शादी की थी लेकिन कुछ ही साल बाद दोनों के बीच दूरियां आने लगीं। 2002 में कपल ने तलाक ले लिया। आमिर को यह तलाक काफी भारी पड़ा था। रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर ने मुआवजे के तौर पर भारी भरकम रकम दी थी। हालांकि, उन्होंने रीना को कितने रुपए दिए ये बात कभी भी सामने नहीं आई।

88

फरहान अख्तर और उनकी पत्नी अधुना की 16 साल की शादी टूटना इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा झटका था। अधुना को फरहान से न सिर्फ तलाक के लिए एलिमनी मिली थी बल्कि करोड़ों का बंगला जो मुंबई के सबसे महंगे इलाकों में से एक बैंडस्टैंड में स्थित है, उसे भी देना पड़ा था। 

(सभी आंकड़े इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार हैं।)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos