Saif Ali khan ने सारा और इब्राहिम के साथ किया लॉन्च, फैंस पूछे- रोजा नहीं रखते क्या

मुंबई. सैफ अली खान (Saif Ali khan) बेस्ट डैड हैं। अपने चारों बच्चों के साथ वक्त जरूर गुजराते हैं। सारा अली खान (Sara Ali khan) और इब्राहिम अली खान (ibrahim ali khan) के साथ भी उनकी अच्छी बॉन्डिंग है। तीन आए दिन मिलते हैं और ढेर सारी बातें करते हैं। शनिवार को उन्हें मुंबई के मशहूर बैस्टिन रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया। तीनों एक दूसरे के साथ बेहद खुश नजर आए।  आइए नीचे देखते हैं सैफ के साथ उनके बच्चों की स्पेशल बॉन्डिंग...
 

Nitu Kumari | Published : Apr 9, 2022 4:41 PM IST
17
Saif Ali khan ने सारा और इब्राहिम के साथ किया लॉन्च, फैंस पूछे- रोजा नहीं रखते क्या

सैफ अली खान अपने दोनों बच्चों सारा और इब्राहिम के साथ बैस्टिन रेस्टोरेंट लंच करने पहुंचे थे। लंच करके जब तीनों बाहर निकले तो एक दूसरे के साथ बेहद खुश नजर आए।

27

सैफ अली खान ने रेड कलर का कुर्ता और सफेद पैजामा पहना था। इसके साथ ही उन्होंने सनग्लासेस और मास्क लगा रखा था। उनका लुक बेहद ही कुल लग रहा था।
 

37

वहीं, सारा अली खान ने पीच और स्ट्रिप्ड ड्रेस पहना  पहना था। बालों को उन्होंने खुला छोड़ रखा था। मिनिमल मेकअप में वो बेहद ही हसीन लग रही थी। पापा के साथ वो बात करते हुए रेस्त्रां से बाहर निकलीं। 

47

वहीं, इब्राहिम अली खान ने व्हाइट शर्ट के साथ डेनिम जींस पहन रखा था। वो बेहद हैंडसम दिख रहे थे। बता दें कि इब्राहिम भी एक्टिंग में करियर बनाने वाले हैं। 

57

रेस्त्रां से बाहर निकलने के बाद बाप-बेटा में स्पेशल कनेक्शन देखने को मिला। दोनों हाथ पकड़ कर कुछ बातें करते दिखाई दिए। इसके बाद इब्राहिम सारा अली खान के साथ कार से निकल गए। जबकि सैफ अली खान अपनी कार से रवाना हो गए।

67

सैफ और उनके बच्चों की लंच पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। कुछ लोगों को उनका साथ बहुत पसंद आ रहा है। तो कुछ लोग उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिए हैं। रमजान में इस तरह उनका लंच करना कुछ लोगों को पसंद नहीं आया। कई यूजर्स का सवाल था रमजान में लंच। यानी सैफ और उनके बच्चों ने रोजा नहीं रखा।इसे लेकर कई तरह के कमेंट ट्रोलर्स करते दिखाई दिए।

77

एक यूजर ने पूछा,'रमजान में लंच।'वहीं, दूसरे ने लिखा,'नाम के मुस्लिम हैं।' एक यूजर ने लिखा, ' रमजान में तो शरम करो रोजा तो रख लो।' वहीं कुछ लोग सैफ के समर्थन में भी दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि ये जरूरी नहीं की सभी रोजा ही रखें। 

और पढ़ें:

राम चरण डबल रोल में धमाका करने को तैयार, RC 15 कियारा आडवानी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे साउथ के ये सुपरस्टार

Alia Bhatt Ranbir Kapoor Wedding को लेकर मुकेश भट्ट ने कही ये बड़ी बात, जानकर फैंस को होगी हैरानी

एक्सीडेंट के बाद मलाइका अरोड़ा ने बताई दिल की बात, अपनी पहली तस्वीर के साथ लिखा-मैं फाइटर हूं

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos