सलमान के जन्मदिन पर सालभर की हुई बहन अर्पिता की बेटी, मामा-भांजी ने एक साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे

Published : Dec 28, 2020, 12:23 PM ISTUpdated : Jan 03, 2021, 10:36 AM IST

मुंबई. सलमान खान (salman khan) 55 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 27 दिसंबर को इंदौर में हुआ था। वहीं उनकी छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा (arpita khan) की बेटी आयत शर्मा (ayat sharma) भी सालभर की हो गई है। आयत का जन्म पिछले साल मामा सलमान के जन्मदिन के दिन ही हुआ था। दरअसल, अर्पिता अपने पति आयुष शर्मा के साथ मिलकर भाई को जन्मदिन पर खास तोहफा देना चाहती थी, इसलिए उन्होंने 27 दिसंबर, 2019 का दिन ही बच्चे को जन्म देने के लिए चुना था। सलमान और आयत को जन्मदिन धूमधाम से पनवेल वाले फॉर्महाउस में मनाया गया। इस मौके पर सलमान ने भांजी के साथ मिलकर 6 स्टोरी केक कट किया। बर्थडे सेलिब्रेशन में खान फैमिली के अलावा कुछ फैमिली फ्रेंड्स भी शामिल हुए थे।

PREV
19
सलमान के जन्मदिन पर सालभर की हुई बहन अर्पिता की बेटी, मामा-भांजी ने एक साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे

सलमान की बहन अर्पिता ने बर्थडे सेलिब्रेशन से जुड़ा कई फोटोज अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है। एक फोटो में सलमान सालभर की भांजी को गोद में लिए दुलार करते नजर आ रहे हैं। 

29

पापा आयुष शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी आयत को गोद में लिए फोटो शेयर की। उन्होंने अपनी लाडली के लिए लिखा- जन्मदिन मुबारक को आयत... तुमको हमारे जीवन में आए हुए एक साल हो गया है। तुम हमारे जीवन में बहुत सारा प्यार और खुशी लेकर आई हो। 

39

आयुष ने आगे लिखा- तुमने सच में मुझे एक बेहतर इंसान और ज्यादा जिम्मेदार पिता बनने में मदद की है। तुम हमेशा चमकती रहो और अपनी खूबसूरत मुस्कान के साथ प्यार फैलाती रहो। मैं तुम्हें अपने जीवन में पाकर धन्य हूं। यह सच है एक दिन तुम मेरी बाहों से दूर हो जाओगी लेकिन तुम मेरे दिल से कभी दूर नहीं होगी।

49

सलमान का बर्थडे देर रात पनवेल वाले फॉर्महाउस पर मनाया गया। इस मौके पर अर्पिता अपने दोस्तों के साथ नजर आई। वहीं, उनकी बेटी आयत भी बच्चों के साथ खेलती दिखी।

59

मामा सोहेल खान की गोद में बेहद खुश नजर आई आयत। वहीं, पापा आयुष ने गोद में लेकर लाडली से कटवाया केक।

69

सलमान खान और उनकी भांजी आयत के जन्मदिन पर जेनेलिया देशमुख और कांची कौल भी शामिल हुए। मम्मी अर्पिता की गोद में दिखी आयत।

79

रितेश देशमुख भी बर्थडे सेलिब्रेशन में फैमिली के साथ शामिल हुए। इस मौके पर सलमान, रितेश के बेटों को प्यार से लगे लगाते नजर आए।

89

फैमिली और फ्रेंड्स के साथ मिलकर सलमान ने बर्थडे पर केक कट किया। इस मौके पर उन्होंने अपने फैंस को मोस्ट अवेटेड फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई की रिलीज के बारे में जानकारी दी। 

99

उन्होंने बताया है कि अगर सिनेमाघरों में दर्शकों के आने के लिए परिस्थितियां सही रहीं तो उनकी आने वाली फिल्म 2021 में ईद के मौके पर रिलीज हो सकती है। हालांकि उन्होंने यह बात भी कही है कि यह फिल्म बड़े पर्दे पर ही रिलीज होगी।

Recommended Stories