आयुष ने आगे लिखा- तुमने सच में मुझे एक बेहतर इंसान और ज्यादा जिम्मेदार पिता बनने में मदद की है। तुम हमेशा चमकती रहो और अपनी खूबसूरत मुस्कान के साथ प्यार फैलाती रहो। मैं तुम्हें अपने जीवन में पाकर धन्य हूं। यह सच है एक दिन तुम मेरी बाहों से दूर हो जाओगी लेकिन तुम मेरे दिल से कभी दूर नहीं होगी।