मुंबई. सलमान खान (salman khan) 55 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 27 दिसंबर को इंदौर में हुआ था। वहीं उनकी छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा (arpita khan) की बेटी आयत शर्मा (ayat sharma) भी सालभर की हो गई है। आयत का जन्म पिछले साल मामा सलमान के जन्मदिन के दिन ही हुआ था। दरअसल, अर्पिता अपने पति आयुष शर्मा के साथ मिलकर भाई को जन्मदिन पर खास तोहफा देना चाहती थी, इसलिए उन्होंने 27 दिसंबर, 2019 का दिन ही बच्चे को जन्म देने के लिए चुना था। सलमान और आयत को जन्मदिन धूमधाम से पनवेल वाले फॉर्महाउस में मनाया गया। इस मौके पर सलमान ने भांजी के साथ मिलकर 6 स्टोरी केक कट किया। बर्थडे सेलिब्रेशन में खान फैमिली के अलावा कुछ फैमिली फ्रेंड्स भी शामिल हुए थे।