ये क्या सलमान खान की हीरोइन ने पति को ही दबा डाला पैरों के नीचे, फिर जोर-जोर से चिल्लाती आई नजर

मुंबई. 90 के दशक में सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म मैंने प्यार किया में काम करने वाली एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashree) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। भाग्यश्री ने हाल ही में एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो पति हिमालय दसानी (Himalaya Dasani) को अपने पैरों के नीचे दबाती नजर आ रही है। दरअसल, फोटो में उनके पति एक कुर्सी के नीचे बैठे है और भाग्यश्री कुर्सी के ऊपर पैर रखकर उन्हें दबाने की कोशिश करते हुए जोर-जोर से चिल्लाती नजर आ रही है। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- किस्सा कुर्सी का। नीचे पढ़े भाग्यश्री की लाइफ से जुड़ी बातें और द्वारा शेयर इस फोटो पर किस तरह के कमेंट आए...

Asianet News Hindi | Published : Sep 17, 2021 4:42 AM IST / Updated: Sep 17 2021, 10:25 AM IST
18
ये क्या सलमान खान की हीरोइन ने पति को ही दबा डाला पैरों के नीचे, फिर जोर-जोर से चिल्लाती आई नजर

एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- ऐसा पति पाकर आप सबसे ज्यादा खुशकिस्मत है। एक ने लिऎखा पहाड़ के नीचे। एक अन्य ने लिखा- जय महाकाली। 

28

एक ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा- सभी पत्नियों की यही ख्वाहिश। एक बोला- कुर्सी के नीचे हिमालय। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए। ज्यादा फैन्स ने दिल और आग लगाने वाली इमोजी शेयर की।

38

भाग्यश्री के फिल्मी करियर की शुरुआत 1989 में आई फिल्म मैंने प्यार किया से हुई थी। हालांकि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही उन्होंने अपने बचपन के दोस्त हिमालय दासानी से शादी करने का फैसला किया था।

48

मैंने प्यार किया के बाद उन्होंने कुछ और फिल्में कीं लेकिन उन्हें फिर वो कामयाबी नहीं मिल पाई। लगातार फिल्में फ्लॉप होने के बाद भाग्यश्री अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी हो गईं। बता दें कि भाग्यश्री के दो बच्चे हैं बेटा अभिमन्यु और बेटी अवंतिका।

58

भाग्यश्री ने एक इंटरव्यू में बताया था- उनकी और हिमालय की पहली मुलाकात स्कूल में हुई थी। हिमालय पूरी क्लास में सबसे शैतान था और मैं उस क्लास की मॉनिटर थी। हम दोनों क्लास के बाहर और अंदर अक्सर लड़ते थे।

68

उन्होंने बताया था- एक दिन हिमालय ने मुझसे कहा कि वो मुझसे बात करना चाहता है और इसके बाद वो एक हफ्ते तक मुझसे कहने की कोशिश करता रहा, लेकिन हर बार पीछे हट गया। फिर एक दिन उसने कहा कि वो मुझे पसंद करता है।

78

भाग्यश्री ने बताया था- हमारी फैमिली शादी के खिलाफ थी, इसलिए हमने घर से भागकर एक मंदिर में शादी की। इस शादी में हिमालय के पेरेंट्स के अलावा सलमान खान और सूरज बड़जात्या भी पहुंचे थे।

88

भाग्यश्री ने अमोल पालेकर द्वारा निर्मित टीवी सीरियल 'कच्ची धूप' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वो होनी-अनहोनी, किस्से मियां बीवी के, समझौता, आंधी जज्बातों की, संबंध, कागज की कश्ती, तन्हा दिल तन्हा सफर, कभी-कभी और लौट आओ त्रिशा जैसे शोज में नजर आई।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos