जब पति को घुटनों पर ले आई सलमान की एक्ट्रेस, फोटो शेयर करते हुए कही ये बात

Published : Oct 02, 2020, 01:14 PM IST

मुंबई। 90 के दशक में सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म 'मैंने प्यार किया' में काम करने वाली एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashree) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। भाग्यश्री ने हाल ही में एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो अपने पति हिमालय दसानी के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। फोटो में जहां भाग्यश्री ठुमका लगाती दिख रही हैं तो वहीं उनके पति घुटनों पर बैठे नजर आ रहे हैं। 

PREV
19
जब पति को घुटनों पर ले आई सलमान की एक्ट्रेस, फोटो शेयर करते हुए कही ये बात

इस फोटो को शेयर करते हुए भाग्यश्री ने इससे जुड़ा मजेदार किस्सा भी फैन्स को बताया है। भाग्यश्री ने लिखा, मैंने इन्हें घुटनों पर ला दिया था। इतने ठुमके मारे थे कि दिल घायल होना ही था। 

29

इसके साथ ही भाग्यश्री ने फैंस से अपने मजेदार किस्से शेयर करने को भी कहा। उन्होंने लिखा, कुछ ऐसे ही मजेदार किस्से शेयर कीजिए, जिसमें आप अपने पति को नचाने में कामयाब रही हों। चलो थोड़ा हंसते हैं। 

39

भाग्यश्री के फिल्मी करियर की शुरुआत 1989 में आई फिल्म 'मैंने प्यार किया' से हुई थी। हालांकि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही उन्होंने अपने बचपन के दोस्त हिमालय दासानी से शादी करने का फैसला किया और उनके इस फैसले ने उनका करियर चौपट कर दिया।

49

'मैंने प्यार किया' के बाद उन्होंने कुछ और फिल्में कीं लेकिन उन्हें फिर वो कामयाबी नहीं मिल पाई। लगातार फिल्में फ्लॉप होने के बाद भाग्यश्री अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी हो गईं। बता दें कि भाग्यश्री के दो बच्चे हैं बेटा अभिमन्यु और बेटी अवंतिका।

59

भाग्यश्री के मुताबिक, उनकी और हिमालय की पहली मुलाकात स्कूल में हुई थी। हिमालय पूरी क्लास में सबसे शैतान था और मैं उस क्लास की मॉनिटर थी। हम दोनों क्लास के बाहर और भीतर अक्सर लड़ते-झगड़ते रहते थे। हालांकि तब तक हमने कभी एक-दूजे को डेट नहीं किया था। यहां तक कि उसने स्कूल के आखिरी दिन भी मुझसे कुछ नहीं कहा।
 

69

फिर एक दिन हिमालय ने मुझसे कहा कि वो मुझसे बात करना चाहता है और इसके बाद वो करीब एक हफ्ते तक मुझसे कहने की कोशिश करता रहा, लेकिन हर बार पीछे हट जाता था। फाइनली, मैंने उससे कहा कि देखो जो कुछ कहना है कह दो और मैं वादा करती हूं कि जवाब पॉजिटिव होगा। इसके बाद उसने कहा कि वो मुझे पसंद करता है।
 

79

चूंकि हमारी फैमिली शादी के खिलाफ थी, इसलिए हमने एक बड़ा कदम उठाने का फैसला किया। वो दिन हमारे लिए फैसले का दिन था कि हम जीवनसाथी बनेंगे या नहीं। इसके बाद हमने घर से भागकर एक मंदिर में शादी कर ली। इस शादी में हिमालय के पेरेंट्स के अलावा सलमान खान और सूरज बड़जात्या भी पहुंचे थे।

89

भाग्यश्री ने अमोल पालेकर द्वारा निर्मित टीवी सीरियल 'कच्ची धूप' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वो होनी-अनहोनी, किस्से मियां बीवी के, समझौता, आंधी जज्बातों की, संबंध, कागज की कश्ती, तन्हा दिल तन्हा सफर, कभी-कभी और लौट आओ त्रिशा जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं। भाग्यश्री ने कुछेक भोजपुरी फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया है।

99

बता दें कि भाग्यश्री प्रभास (Prabhas) की फिल्म 'राधे-श्याम' (Radhe Shyam) के जरिए एक बार फिर एक्टिंग की दुनिया में वापसी कर रही हैं। भाग्यश्री ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें एक्टिंग की दुनिया में वापस कदम रखने के लिए उनके बेटे अभिमन्यु ने प्रेरित किया। 

Recommended Stories