नगमा ने फिल्म 'बागी' (1990) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने 'सनम बेवफा' (1992), 'पुलिस और मुजरिम' (1992), 'किंग अंकल' (1993), 'सुहाग' (1994), 'कुंवारा' (2000), 'एक रिश्ता' (2001), 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' (2004) सहित अन्य फिल्मों में काम किया है।