26 सालों में इतनी बदल गई 'करन-अर्जुन' की स्टारकास्ट, कोई फिल्मों से दूर तो कोई जी रहा गुमनाम जिंदगी

मुंबई. सलमान खान (salman khan) और शाहरुख खान (shahrukh khan) की फिल्म करन-अर्जुन (film karan arjun) ने अपनी रिलीज के 26 साल पूरे कर लिए है। फिल्म 13 जनवरी, 1995 को रिलीज हुई। फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन (rakesh roshan) है। फिल्म में सलमान-शाहरुख के अलावा काजोल (kajol) और ममता कुलकर्णी (mamta kulkarni) लीड रोल में थे। फिल्म में अमरीश पुरी (amrish puri) ने विलेन का रोल प्ले किया था। 1995 में रिलीज हुई इस फिल्म में काम कर चुके सलमान, शाहरुख, काजोल ने बीते 26 साल में नई बुलंदियों  को छुआ , वहीं फिल्म में काम करने वाले कुछ लोग ऐसे भी है जो अब फिल्मों से दूर या फिर गुमनाम जिंदगी गुजार रहे हैं। इतना ही कुछ तो अब इस दुनिया में भी नहीं है। इस पैकेज में हम बता रहे हैं आखिर अब कहां और किस हाल में है फिल्म 'करन-अर्जुन' की स्टारकास्ट।

Asianet News Hindi | Published : Jan 14, 2021 12:44 PM / Updated: Jan 19 2021, 10:45 AM IST
111
26 सालों में इतनी बदल गई 'करन-अर्जुन' की स्टारकास्ट, कोई फिल्मों से दूर तो कोई जी रहा गुमनाम जिंदगी

ममता कुलकर्णी
किरदार- बिंदिया

ममता कुलकर्णी ने अपने करियर में सुपरहिट फिल्मों में काम किया। लेकिन 20 साल पहले वे अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गई। रिपोर्ट्स की मानें तो वे अंडरवर्ल्ड के कुछ लोगों के साथ जुड़ गई थी और तस्करी में उनकी नाम आया था। फिलहाल वे साधवी बन गई है।

211

राखी गुलजार
किरदार- दुर्गा सिंह

70 के दशक की जानीमानी एक्ट्रेस राखी ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी। उन्होंने अमिताभ बच्चन से लेकर धर्मेंद्र, राजेश खन्ना, जीतेंद्र जैसे स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की। राखी अब फिल्मों से दूर गुनमान जिंदगी बरस कर रही है।

311

सलमान खान
किरदार- करन

सलमान जब करन-अर्जुन में काम कर रहे थे तब वे इंडस्ट्री में खुद को स्थापित करने के लिए संघर्ष कर रहे थे। आज उनकी गिनती सुपरस्टार में की जाती है। एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाले सलमान की अपकमिंग फिल्में राधे और कभी ईद कभी दीवाली है।

411

शाहरुख खान
किरदार- अर्जुन

शाहरुख खान ने इंडस्ट्री में अपने दम पर नाम कमाया। कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम करने वाले शाहरुख बीते दो साल से किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए। फिलहाल, वे अपनी अपकमिंग फिल्म पठान की शूटिंग में बिजी हैं।

511

काजोल
किरदार- सोनिया सक्सेना

काजोल इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेस में से एक है, जिसने अपनी एक्टिंग के बलबूते पर खूब नाम कमाया। काजोल ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी। अब काजोल फैमिली और बच्चों के साथ ज्यादा वक्त बिताती है और साल में एकाध फिल्म में ही नजर आती है।

611

अमरीश पुरी
किरदार- ठाकुर दुर्जन सिंह

अमरीश पुरी को इंडस्ट्री में मुगोम्बो के नाम से जाना जाता है। फिल्म मि. इंडिया का उनका यह किरदार आज भी लोगों के जहन में बसा हुआ है। कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले अमरीश अब इस दुनिया में नहीं है।

711

आसीफ शेख
किरदार- सूरज सिंह

टीवी के साथ ही फिल्मों में काम करने वाले आसीफ अब फिल्मों में कम ही नजर आते हैं। वे फिलहाल टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो भाबी जी घर पर हैं में नजर आ रहे हैं। दर्शकों को उनका किरदार काफी पसंद है।

811

रंजीत
किरदार- सोहम सक्सेना

रंजीत ने बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्मों में विलेन का किरदार ही निभाया है। कई हिट फिल्मों में काम करने वाले रंजीत अब फिल्मों में कम ही दिखाई देते है। वे अब ज्यादातक वक्त अपनी फैमिली के साथ ही गुजारते हैं।

911

अशोक श्रॉफ
किरदार- मुंशी

अशोक ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाए। बॉलीवुड के अलावा उन्होंने मराठी फिल्मों और टीवी शोज में भी काम किया है। 2011 में आई फिल्म सिंघम में वे आखिरी बार नजर आए थे। फिलहाल वे फिल्मों से दूर है। 

1011

जॉनी लीवर
किरदार- लिंग्या

बॉलीवुड फिल्मों में कॉमेडी के साथ अलग-अलग किरदार निभाने वाले जॉनी जहां करीब-करीब हर फिल्म में नजर आते थे अब वे साल में एकाध फिल्म में ही दिखाई देते हैं। हाल ही में रिलीज हुआ फिल्म कुली नं. वन में उनका छोटा सा रोल था। फिलहाल उनके पास किसी भी फिल्म का ऑफर नहीं है।

1111

गैविन पैकर्ड
किरदार- फाइटर

गैविन पैकर्ड को बॉलीवुड में हीमैन के नाम से भी जाना जाता रहा है। उन्होंने कई फिल्मों में फाइटर का रोल प्ले किया है। अब वे इस दुनिया में नहीं है। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos