मुंबई. सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा राजनीतिक पारी खेलने के लिए तैयार हैं। उन्होंने शुक्रवार को शिवसेना ज्वाइन की है। इस मौके पर शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे भी मौजूद रहे। शेरा मातोश्री निवास पर पहुंचे थे, जहां उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। अभिनेते सलमान खान जी यांचे निष्ठावंत व विश्वासू गुरमीत सिंग उर्फ शेरा जी यांनी आज मातोश्री निवासस्थानी येथे शिवसेना पक्षप्रमुख मा. श्री. उद्धव साहेब ठाकरे आणि युवासेनाप्रमुख @AUThackeray यांच्या उपस्थितीत शिवसेनेत जाहीर प्रवेश केला. pic.twitter.com/UQ2YN4CAnp
— ShivSena - शिवसेना (@ShivSena) October 18, 2019
इस बात की घोषणा शिवसेना के ट्विटर हैंडल से की गई है। महाराष्ट्र में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में ये आशंका जताई जा रही है कि शेरा शिवसेना की तरफ से इलेक्शन में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
24
शेरा करीब 20 सालों से सलमान को प्रोटेक्ट कर रहे हैं। एक्टर भी उन्हें अपने परिवार से कम नहीं मानते हैं। शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है।
34
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शेरा सिक्योरिटी देने के बदले साल के करीब 2 करोड़ रु. लेते हैं यानी बतौर फीस उन्हें करीब 16 लाख रु. महीने में मिलते हैं। शेरा सिख परिवार से ताल्लुक रखते हैं उन्हें बचपन से बॉडी बिल्डिंग का शौक रहा। यही कारण है कि वह 1987 में जूनियर मिस्टर मुंबई और इसके अगले साल जूनियर वर्ग में मिस्टर महाराष्ट्र चुने गए।
44
बताया जाता है कि शेरा के पिता मुंबई में गाड़ियां रिपेयर करने का वर्कशॉप चलाते थे। उनके पिता उन्हें प्यार से शेरा बुलाते थे। शुरुआत में शेरा कुछ एक्टर्स के हॉलीवुड फिल्मों की भारत में शूटिंग के दौरान बॉडीगार्ड बने। 1995 में सोहेल खान ने सलमान के विदेशी दौरे के लिए शेरा की कंपनी की सर्विस मांगी। बाद में सोहेल ने शेरा से सलमान के साथ रहने के लिए ऑफर दिया।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।