जो शख्स 26 साल से सलमान खान संग रहता है साए की तरह, उसकी ऐसे हुई थी बॉलीवुड के दबंग से पहली मुलाकात

मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) के साथ साए की तरह रहने वाले उनके बॉडीगार्ड शेरा (Bodyguard Shera) पिछले 26 साल से उनके साथ है। हाल ही में शेरा ने सलमान के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में सलमान के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में बताया है साथ ही यह भी बताया है कि क्या उनके बेटे टाइगर को सलमान लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं या नहीं। बता दें कि शेरा बॉलीवुड के सबसे महंगे बॉडीगार्ड माने जाते हैं। सालभर पहले शेरा ने इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट लिखकर अपने 26 साल के सफर को याद किया था। शेरा ने लिखा था- मालिक.. सलमान खान और मैं पीछे मुड़कर देखते हैं तो पता चलता है हम कितने समय से साथ हैं... 26 साल का साथ और हमेशा बना रहे।

Asianet News Hindi | Published : May 10, 2021 5:58 AM IST
19
जो शख्स 26 साल से सलमान खान संग रहता है साए की तरह, उसकी ऐसे हुई थी बॉलीवुड के दबंग से पहली मुलाकात

शेरा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया- पहली बार सलमान खान से तब मिला था जब मैं विंगफील्ड के शो की सिक्युरिटी संभाल रहा था। विंगफील्ड हॉलीवुड सिंगर हैं और वे इंडिया आईं थी। मैं भाई से दोबारा तब मिला था जब हॉलीवुड एक्टर कियानू रीव्स भारत आए थे। उस समय स्पीड रिलीज हो चुकी थी और मैट्रिक्स रिलीज होने वाली थी। मैंने सलमान के साथ पहला शो चंडीगढ़ में किया था और तब से हम साथ में है।

29

शेरा ने बताया- सलमान मेरे बेटे टाइगर को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं और जैसे ही महामारी से निजात मिलेगी वो बेटे को लॉन्च करने की घोषणा करेंगे।

39

आपको बता दें कि सलमान खान ने अपनी फिल्म बॉडीगार्ड शेरा को डेडिकेट की थी। शेरा ने 2016 में दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि इंडस्ट्री में अपने बॉडीगार्ड के लिए ऐसी चीजें कौन करता है। मुझे हमेशा मेरे मालिक की चिंता रहती है। वह जहां भी जाते हैं मैं भी उनके साथ जाता हूं। अभी तक मालिक ने जो कहा है मैंने वो किया है इसीलिए मैं मालिक की फैमिली का हिस्सा हूं।

49

शेरा, सलमान को प्यार से मालिक कहकर बुलाते हैं और उनका बहुत सम्मान करते हैं। वह सलमान के साथ साए की तरह दिखाई देते हैं। उनके जीवन में तमाम उतार-चढ़ाव के बीच शेरा उनके साथ खड़े रहे। यह भी कहा जाता है कि शेरा को खान परिवार में बहुत करीबी माना जाता है।

59

एक पार्टी के दौरान शेरा की मुलाकात सलमान खान और सोहेल खान से हुई। इसके बाद एक बार सलमान चंडीगढ़ गए जहां भीड़ में वो बुरी तरह फंस गए। तब सोहेल ने सोचा कि सलमान भाई को किसी अच्छे बॉडीगार्ड की जरूरत है। तब उनके दिमाग में शेरा आए।

69

शेरा ने इंटरव्‍यू में कहा था- मैं भाईजान के साथ अपनी आखिरी सांस तक रहूंगा। जब तक जिंदा हूं मैं भाईजान के साथ ही रहूंगा। शेरा ने कहा था क‍ि वो कभी भी भाईजान के पीछे नहीं खड़े होते है। वो हमेशा भाईजान के आगे खड़े होते है और हर समस्या को उनके पास आने से रोकते है।

79

शेरा ने 1993 में टाइगर सिक्युरिटी के नाम से एक कंपनी भी खोली थी। सोहेल ने शेरा से कॉन्टैक्ट किया और उनसे पूछा कि भाई के साथ हमेशा रहोगे। तब शेरा बिना सोचे कह दिया हां।
 

89

एक इंटरव्यू में शेरा ने कहा था- मालिक मेरे लिए सबकुछ हैं। वो मेरे भगवान हैं। मालिक जहां जाते हैं मैं उनके साथ होता हूं। मैं उनको एक खरोच तक नहीं आने देता। शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है। शेरा एक सिख फैमिली से ताल्‍लुक रखते हैं।

99

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई ईद के मौके पर 13 मई को रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म सिनेमाघरों के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज होगी। फिल्म में सलमान के साथ जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी और रणदीप हुड्डा लीड रोल में हैं। इसके अलावा सलमान अंतिम और कभी ईद कभी दिवाली फिल्म में नजर आएंगे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos