लक्ष्मीकांत ने किया इन फिल्मों में काम : लक्ष्मीकांत बर्डे ने मराठी के साथ ही कई हिंदी फिल्मों में काम किया है। इनमें मेरी बीवी का जवाब नहीं, इंसान, हम तुम्हारे हैं सनम, प्यार दीवाना होता है, हैलो गर्ल्स, उलझन, छुपा रुस्तम, बेटी नंबर वन, पापा द ग्रेट, राजाजी, जानम समझा करो, दिल क्या करे, जमीर, हमेशा, कहर, चाहत, मासूम, हथकड़ी , दि जेंटलमैन, क्रिमिनल, सैनिक, अनाड़ी, संग्राम, दिल का क्या कसूर, साजन, प्रतिकार और त्रिनेत्र शामिल हैं।