आखिर क्यों 15 फिल्मों में Salman Khan का नाम रखा गया 'प्रेम', इस शख्स ने खोला इसके पीछे का बड़ा राज

मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी अपमिंग फिल्म राधे द मोस्ट वांटेड भाई को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इन दिनों फिल्म को लेकर जबरदस्त बज है। कोरोना काल में रिलीज होने वाली सबसे बड़ी फिल्म को देखने के लिए दर्शकों का उत्साहित है। लेकिन ऐसी खबरें आ रही हैं कि राधे को पोस्टपोन किया जा सकता है। फिल्म को शायद बढ़ते कोरोना मामलों की वजह से अभी रिलीज ना किया जाए। अब सलमान खान की तरफ से इस पर रिएक्ट किया गया है। इंटरव्यू में सलमान ने कहा कि वे फिल्म को इसी साल ईद पर रिलीज करना चाहते हैं लेकिन अगर लॉकडाउन लगा रहा और मामले भी ऐसे ही बढ़ते गए, तो उन्हें अपनी फिल्म को अगले साल ईद पर रिलीज करना पड़ेगा। उन्होंने कहा- मामले कम हो जाएं, लोग अपना ध्यान रखें, मास्क पहनें, तो उम्मीद करता हूं कि सबकुछ जल्दी ठीक हो जाएगा। वैसे, सलमान ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया लेकिन शायद कम ही लोग जानते हैं कि कबीर 15 फिल्मों में उनका नाम प्रेम रहा। इसके पीछे की वजह इस पैकेज में आपको बतानें जा रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 10, 2021 12:47 PM / Updated: Apr 10 2021, 12:48 PM IST
112
आखिर क्यों 15 फिल्मों में Salman Khan का नाम रखा गया 'प्रेम', इस शख्स ने खोला इसके पीछे का बड़ा राज

डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने 1989 में फिल्म बनाई थी मैंने प्यार किया, जिसमें सलमान खान ने प्रेम नाम का किरदार निभाया था। ये फिल्म सुपरहिट रही थी। इसके बाद इस डायरेक्टर-एक्टर की जोड़ी ने हम आपके हैं कौन ,हम साथ-साथ हैं और प्रेम रतन धन पायो जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया। और इन सभी फिल्मों में सलमान खान का नाम प्रेम ही था।

212

बड़जात्या ने प्रेम नाम को लेकर कहा था- प्रेम एक ऐसे व्यक्ति को दर्शाता है, जिसके पास उसके बेसिक राइट्स हैं, जो पारंपरिक रूप से अपनी जड़ों से जुड़ा हुआ है, मस्ती करता है मगर अपने परिवार के साथ रहना पसंद करता है और दिल का अच्छा है। 

312

बता दें कि राजश्री प्रोडक्शंस की सुपरहिट फिल्म दुल्हन वही जो पिया मन भाए (1977) थी। प्रेम कृष्ण इसमें हीरो थे और उस फिल्म में उनका नाम प्रेम था। बड़जात्या ने बताया- इसलिए हम सभी ने सोचा कि अगर इस नाम से ये फिल्म हिट हुई है तो क्यों न हम इसी नाम को अपनी अगली फिल्म में भी यूज करें, तो शायद ये फिल्म भी हिट हो जाए। इसी सोच से हमने इस नाम को अपनी फिल्म में रखा। प्रेम नाम से हिट हुए सलमान की करीब 15 फिल्मों में उनका यहीं नाम रहा और लगभग सभी फिल्में हिट रही।

412

फिल्म मैंने प्यार किया के बाद सलमान की फिल्म अंदाज अपना-अपना में भी उनका नाम प्रेम रहा। यह एक कॉमेडी फिल्म थी, जिसमें आमिर खान, रवीना टंडन और करिश्मा कपूर लीड रोल में थे। 

512

इसके बाद हम आपके हैं कौन में माधुरी के साथ सलमान की जोड़ी सुपर-डुपर हिट रही। फिल्म की कहानी से लेकर गाने सबकुछ हिट रहा। इस फिल्म में भी सलमान का प्रेम किरदार दर्शकों को सिनेमाघर तक खींच लाया।

612

बता दें कि जुड़वां,  दीवाना मस्ताना, बीवी नं वन, सिर्फ तुम, हम साथ-साथ हैं, चल मेरे भाई, कहीं प्यार न हो जाए, नो एंट्री, पार्टनर, मौरी गोल्ड, रेडी, प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्मों में सलमान का प्रेम ही रहा।

712

बता दें कि सलमान जब ग्वालियर के सिंधिया स्कूल में पढ़ते थे तो गर्मी की छुट्टियों में उनका फेवरेट डेस्टिनेशन इंदौर हुआ करता था। इस दौरान सलमान दोस्तों के साथ कच्चे आम (कैरियां) और जामुन तोड़ते थे और उन्हें नमक के साथ चटखारे लगाकर खाते थे।

812

सलमान ने भले ही अलग-अलग शहरों के स्कूलों में पढ़ाई की हो, लेकिन हर साल हॉलिडे पर वो इंदौर जरूर आते थे। सलमान को दोपहर में इंदौर की सड़कों पर साइकिल और स्कूटर चलाना काफी अच्छा लगता था। इंदौर में ही सलमान ने घोड़ागाड़ी की लगाम पकड़ना सीखा।

912

सलमान के कजिन के मुताबिक कई बार सलमान हंसी-मजाक में लड़कियों के साथ छेड़खानी भी करते थे। इतना ही नहीं सलमान लड़कियों को अपनी शरारतों से डराते थे। हालांकि वो ये सब मजाक और मस्ती के लिए ही करते थे।

1012

इतना ही नहीं सलमान की एक्टिंग स्टाइल भी इंदौर के दिनों में ही दिखने लगी थी। सलमान के कजिन मतीन खान के मुताबिक, उन्होंने एक बार सलमान से पूछा कि वो एक्टिंग कैसे कर लेते हैं तो इस पर सलमान ने कहा- हम जिंदगी में जो कुछ भी महसूस और एन्जॉय करते हैं, बस उसे ही ऑनस्क्रीन उतारना होता है।

1112

सलमान को इंडस्ट्री में 32 साल पूरे हो गए है। इस दौरान उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। करन अर्जुन, जीत, प्यार किया तो डरना क्या, जब प्यार किसी से होता है, हम दिल दे चुके सनम, दुल्हन हम ले जाएंगे, तेरे नाम, वॉन्टेड, दबंग, बॉडी गार्ड, बजरंगी भाईजान, सुल्तान जैसी फिल्मों में काम किया।

1212

वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म राधे, अंतिम, पठान है। वे कैटरीना कैफ के साथ टीइगर सीरिज की तीसरी फिल्म में भी नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग इन दिनों जारी है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos