मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी अपमिंग फिल्म राधे द मोस्ट वांटेड भाई को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इन दिनों फिल्म को लेकर जबरदस्त बज है। कोरोना काल में रिलीज होने वाली सबसे बड़ी फिल्म को देखने के लिए दर्शकों का उत्साहित है। लेकिन ऐसी खबरें आ रही हैं कि राधे को पोस्टपोन किया जा सकता है। फिल्म को शायद बढ़ते कोरोना मामलों की वजह से अभी रिलीज ना किया जाए। अब सलमान खान की तरफ से इस पर रिएक्ट किया गया है। इंटरव्यू में सलमान ने कहा कि वे फिल्म को इसी साल ईद पर रिलीज करना चाहते हैं लेकिन अगर लॉकडाउन लगा रहा और मामले भी ऐसे ही बढ़ते गए, तो उन्हें अपनी फिल्म को अगले साल ईद पर रिलीज करना पड़ेगा। उन्होंने कहा- मामले कम हो जाएं, लोग अपना ध्यान रखें, मास्क पहनें, तो उम्मीद करता हूं कि सबकुछ जल्दी ठीक हो जाएगा। वैसे, सलमान ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया लेकिन शायद कम ही लोग जानते हैं कि कबीर 15 फिल्मों में उनका नाम प्रेम रहा। इसके पीछे की वजह इस पैकेज में आपको बतानें जा रहे हैं।