प्रेग्नेंसी की लास्ट स्टेज में पति बेटे के साथ इवेंट में दिखी सलमान की बहन, मुश्किल हो रहा चलना

Published : Dec 08, 2019, 07:08 PM ISTUpdated : Dec 08, 2019, 09:09 PM IST

मुंबई. बीती रात मुंबई में डिजाइनर क्रेशा बजाज के न्यू कलेक्शन लॉन्च इवेंट में कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए। इवेंट में सलमान खान की प्रेग्नेंस बहन अर्पिता खान शर्मा भी पति आयुष शर्मा और बेटे आहिल के साथ पहुंची। अर्पिता की प्रेग्नेंसी का ये लास्ट स्टेज चल रहा है। वे जल्दी ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म देंगी। प्रेग्नेंसी के लास्ट स्टेज में भी अर्पिता इवेंट में शामिल हो रही है जबकि उन्हें चलने में भी तकलीफ हो रही है। अर्पिता ने इस मौके पर रेड कलर की फ्लोरल प्रिंट की शॉर्ट ड्रेस पहनी थी। इस मौके पर अर्पिता ने पति और बेटे के साथ कैमरामैन को पोज दिए। 3 साल का आहिल कैमरा की फ्लैश लाइट से बहुत ज्यादा परेशान नजर आया। इतना ही नहीं चमकती रोशनी से परेशान होकर आहिल ने अपना चेहरा हाथों से ढक लिया। इवेंट में सलमान खान, दीया मिर्जा, सायरा बानो, शमिता शेट्टी, सोहेल खान सहित कई सेलेब्स पहुंचे। 

PREV
16
प्रेग्नेंसी की लास्ट स्टेज में पति बेटे के साथ इवेंट में दिखी सलमान की बहन, मुश्किल हो रहा चलना
सलमान खान की प्रेग्नेंट बहन अर्पिता खान एक इवेंट में पहुंची। प्रेग्नेंसी की लास्ट स्टेज में उन्हें चलना भी मुश्किल हो रहा है।
26
पति आयुष शर्मा और बेटे आहिल के साथ अर्पिता खान।
36
इवेंट में सलमान खान।
46
सलमान खान और आयुष शर्मा।
56
शमिता शेट्टी और बेटे के साथ सोहेल खान।
66
दीया मिर्जा और सायरा बानो।

Recommended Stories