अरबाज खान ने स्वीकार किया कि सोशल मीडिया पर ज्यादातर कमेंट्स पॉजिटिव होते हैं और कई निराशाजनक भी होते हैं। बीते साल एक यूजर ने कमेंट करते हुए सलमान की सीक्रेट फैमिली का जिक्र किया था, जिसमें बताया था कि उनकी एक पत्नी और 17 साल बेटी भी है। कमेंट में लिखा था- कहां छुपा बैठा है डरपोक। भारत में सब जानते हैं कि तू दुबई में अपनी बीवी नूर और 17 साल की बेटी के साथ है। भारत के लोग को कब तक मुर्ख बनाएगा।