ये वो वक्त था जब देश में कोरोना ने कदम नहीं रखा था और सलमान राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई की शूटिंग खत्म करने वाले थे। इस फिल्म के बाद उनकी डेट्स फ्री थीं और वो फरहाद सामजी की कभी ईद कभी दीवाली पर शुरू करने वाले थे। इस फिल्म के खत्म होते ही सारे जहां से अच्छा की टीम प्रोडक्शन शुरू कर देती।